Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida News: डेंगू से इलाज के दौरान होम्योपैथी डॉक्टर की मौत, नोएडा में मिले अब तक 254 मरीज

    By Jagran NewsEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Sun, 03 Sep 2023 11:30 PM (IST)

    नोएडा में होम्योपैथी डॉक्टर की डेंगू से मौत का मामला सामने आया है। डॉक्टर की रविवार शाम इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जिले में डेंगू से यह पहली मौत ह ...और पढ़ें

    Hero Image
    डेंगू से इलाज के दौरान होम्योपैथी डॉक्टर की मौत

    नोएडा, जागरण संवाददाता। सेक्टर 122 में रहने वाली होम्योपैथी डॉक्टर की डेंगू से मौत का मामला सामने आया है। महिला डॉक्टर को चार दिन पहले तबीयत खराब होने पर इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां रविवार शाम इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जिले में डेंगू से यह पहली मौत है। हालांकि, विभाग की ओर से अबतक डेंगू से मौत की पुष्टि नहीं की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार दिन पहले बिगड़ी थी तबियत

    पिता सेवक राम का कहना है कि 28 वर्षीय पुत्री अक्षिता सिंह होम्योपैथिक चिकित्सक थी। करीब चार दिन पहले तबीयत खराब होने पर उसे इलाज के लिए सेक्टर-27 प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां जांच के दौरान डाक्टर ने प्लेटलेट्स कम होने की बात बताई कही थी। बेटी का इलाज अस्पताल में चल ही रहा था कि रविवार शाम डाक्टर की ओर से जानकारी दी गई कि बेटी की मौत हो गई है।

    घटना से परिवार में गम का माहौल है। स्थानीय निवासी उमेश शर्मा का कहना है कि इलाके में मच्छरों का प्रकोप है। इस कारण यहां डेंगू। मलेरिया, चिकनगुनिया आदि रोग फैल रहा है। डेंगू से हुई मौत के संबंध में अस्पताल प्रबंधन व सीएमओ डा. सुनील कुमार शर्मा से संपर्क का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।

    नोएडा में अबतक मिले हैं 254 मरीज 

    विभाग की ओर से स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक जिले में 254 डेंगू मरीजों की संख्या बताई गई है। हालांकि विभागीय आंकड़े से इधर निजी अस्पतालों में भर्ती मरीज की संख्या और निजी अस्पताल में डेंगू से इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके मरीजों की संख्या में कई गुना अंतर है।

    विभाग का दावा है कि पॉजीटिव मिले मरीजों के घरों के आसपास नियमित फागिंग व एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है। वहीं जिन जगहों पर मलेरिया का लार्वा मिलता है। वहां के मालिकों को नोटिस जारी किया जाता है। अब तक 20 हजार रूपये से अधिक का जुर्माना और 100 से अधिक लोगों को नोटिस दिया जा चुका है। इस बार सबसे अधिक मरीज ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी में मिल रहे हैं।