Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Fire: नोएडा के जिला अस्पताल के सर्वर रूम में लगी आग, आइसीयू से मरीजों को किया गया शिफ्ट

    Updated: Wed, 22 May 2024 08:50 AM (IST)

    जिला अस्पताल के बेसमेंट में आग लगने के कारण सर्वर रूम में रखी बैटरी जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के ब ...और पढ़ें

    Hero Image
    नोएडा के जिला अस्पताल के सर्वर रूम में लगी आग, आइसीयू से मरीजों को किया गया शिफ्ट

    जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल के बेसमेंट में बुधवार तड़के करीब चार बजे अस्पताल के बेसमेंट-1 के सर्वर रूम में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण सर्वर रूम में रखी बैटरी जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्वर रूम आग लगने से मचा हड़कंप

    अस्पताल के बेसमेंट से तड़के सुबह धुआं निकलता देख गार्डों ने इसकी सूचना डाक्टरों को दी। बेसमेंट में नीचे जाकर देखो तो सर्वर रूम में आग लगी है। मामले की सूचना डायल-112 के अलावा 102 पर दी गई है। वहीं आइसीयू, इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों को दूसरे तल पर शिफ्ट करने का काम शुरू हुआ।

    सूचना पर अस्पताल की सीएमएस डा. रेनू अग्रवाल भी मौके पर पहुंची। उन्होंने मामले की सूचना दमकल विभाग को दी। उनके साथ आईसीयू के इंचार्ज, इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर और स्टाफ ने स्वजन की मदद से मरीजों को अस्पताल के दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया। सूचना के बाद दमकल विभाग और स्थानीय कोतवाली की टीम पहुंचने लगे।

    मरीजों को दोबारा किया गया शिफ्ट

    मामले की सूचना सिटी मजिस्ट्रेट के अलावा, सीडीओ और डीएम को दी गई। गनीमत रही कि जिस जगह पर घटना हुई वहां कोई मरीज मौजूद नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

    आग लगने के दौरान एक तरफ की लिफ्ट बंद कर दी गई। वहीं दूसरे तरफ की लिफ्ट से मरीजों को उपरी तल पर शिफ्ट किया गया, लेकिन आग बुझने के बाद मरीजों को दोबारा से संबंधित वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।

    सीएफओ प्रदीप चौबे का कहना है कि सेक्टर-39 क्षेत्र के अंतर्गत सरकारी अस्पताल के बेसमेंट में रखें यूपीएस बैटरी में आग लगने की सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कारवाई करते हुऐ फायर सर्विस की आठ गाड़ियां मौके पर रवाना हुई। आग को फायर कर्मचारियों द्वारा एक्सटिंग्विशर की मदद से पूर्ण रूप से बुझा दिया गया।

    कोई जनहानि नहीं

    उक्त हास्पिटल में प्रथम तल पर बने आपातकाल एवं आइसीयू में भर्ती 25 मरीजों को सकुशल हास्पिटल के दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। कोई जनहानि नहीं हुई है। आठ गड़ियां रवाना की। धुआं जैसे ही भरना शुरू। फिर 25 मरीजों को अहतियातन दूसरे तल पर शिफ्ट कर शुरू कर दिया है। बेसमेंट में जाकर पता चला है कि आग यूपीएस के बैटरी में लगी थी। 25 दिन पहले ही बैटरी चेंज की गई थी।