Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Fire News: लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी के फ्लैट में AC फटने से लगी भीषण आग, मची अफरातफरी

    Updated: Thu, 30 May 2024 01:40 PM (IST)

    नोएडा के सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी के फ्लैट में एसी फटने से आग लग गई। आग लगने की घटना से सोसाइटी में अफरातफरी मच गई। सूचना पर आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। गनीमत रही कि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

    Hero Image
    Noida Fire: लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी के फ्लैट में एसी फटने से आग लगी।

    जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसायटी में बृहस्पतिवार को सुबह शॉर्ट सर्किट के कारण एसी फटने से बहुमंजिला इमारत में 12वें तल पर स्थित एक फ्लैट में आग लग गई। आग लगने के दौरान आसपास के फ्लैटों को सुरक्षा और एहतियातन खाली कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं सूचना पर पहुंची सेक्टर-39 कोतवाली पुलिस ने दमकल, सोसायटी के गार्डों की मदद से आग पर काबू पाया है। गनीमत रही कि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था। कोतवाली पुलिस का कहना है कि फायर सर्विस यूनिट द्वारा आग को बुझा लिया गया है।

    आग की लपटें देखकर सहमे लोग

    आग की लपटों को देखकर लोग सहम गए। सोसायटी के टावर में भीषण आग लगी और इसके बाद पूरा टावर धुएं की चपेट में आ गया। आग लगने की घटना के बाद सोसायटी में अफरातफरी मच गई। आग लगने के बाद तुरंत बाद फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी गई। दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची।

    दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है। एक फ्लैट में लगी आग के अन्य फ्लैट्स तक पहुंचने की आशंका को देखते हुए लोगों ने घरों को खाली कराना शुरू कर दिया था।

    अग्निशमन विभाग का कहना है कि पूर्व में किए ऑडिट से अब सोसायटियों में आग लगने पर सूचना जल्दी मिलती है। लोटस बुलेवर्ट सोसायटी को भी अग्निशमन उपकरण सही कराने के लिए निर्देशित किया गया था।

    यही कारण कि आग लगने पर उपकरण सही होने से आग बुझाने में कामयाबी मिली है। जिन सोसायटियों ने अबतक अग्निशमन उपकरण नहीं सही कराए हैं उनके खिलाफ कानूनी शिकंजा कसा जा रहा है।

    ये भी पढ़ें-

    AC Using Tips: चलाते हैं AC तो रखें इन बातों का ध्यान, जरा सी लापरवाही लगा देगी आपके घर में आग

    उल्लेखनीय है कि इससे पहले बीते बुधवार को गाजियाबाद के इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के शक्ति खंड दो में एक तीन मंजिला भवन के दूसरे तल पर फ्लैट में तेज धमाके के साथ एसी फटने से आग लग गई थी।

    धमाके की आवाज सुनकर लोग बाहर की ओर भागे। सूचना पर पहुंचे अग्निशमनकर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। धुआं फ्लैट में गुंज गया था। गनीमत रही कोई चपेट में नहीं आया।