Noida Fire: प्लास्टिक के थैले बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंची
ग्रेटर नोएडा के फेस दो थाना क्षेत्र के सेक्टर 80 प्लास्टिक के थैले बनाने वाली फैक्ट्री में सोमवार सुबह आग लग गयी। सूचना पर अग्निशमन विभाग की टीम मौके ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। फेस दो थाना क्षेत्र के सेक्टर 80 प्लास्टिक के थैले बनाने वाली फैक्ट्री में सोमवार सुबह आग लग गयी। सूचना पर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है।
फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। टीम की ओर से आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। आग किस वजह से लगी अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है। आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

आग से बिल्डिंग को नुकसान पहुंचा है। फिलहाल बसेमेंट में आग बुझाने का काम जारी है। फैक्ट्री के अगले और पिछले हिस्से से आग को बुझाया जा रहा है। बसमेंट में आग सुलगी हुई है। जगह बनाने के लिए जेसीबी मशीन को बुलाकर कुछ हिस्सा तोड़ा गया।
रविवार को केमिकल फैक्ट्री में लगी थी आग
इससे पहले, रविवार को तड़के बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के दुजाना रोड पर स्थित केमिकल फैक्ट्री में आग लगी थी। आग इतनी भयंकर थी कि आसपास के क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। सूचना 112 नंबर डायल कर पुलिस को देने के साथ दमकल विभाग को दी। सूचना पर दमकल की 32 गाड़ी घटना स्थल पहुंच गई। करीब सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
शॉर्ट सर्किट से लगी थी आग
आग शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी। डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि दुजाना रोड पर बांके बिहारी नाम से केमिकल फैक्ट्री है। 112 पर रात करीब साढ़े तीन बजे फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस के साथ दमकल की टीम घटना स्थल पहुंच गई। दमकल की 32 गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की।
सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। आग की वजह से फैक्ट्री मालिक का करीब 10 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया था काबू
दमकल की गाड़ियां गौतमबुद्ध नगर के साथ गाजियाबाद से भी मंगवाई गई। सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग की लपटे उठती देख मची अफरा-तफरी आग रविवार की सुबह तीन बजे के करीब लगी थी।
थोड़ी देर में ही आग ने रौद्र रूप ले लिया। ऊंची लपटे व धुंए का गुब्बार से आसपास रह रहे लोगों में अफरातफरी मच गई। भीषण आग की वजह से कई बार धमाके हुए। काम कर रहे कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई। सुबह करीब 10 बजे आग पर काबू पाया जा सका।
पुलिस ने सूझबूझ से बचाई गोवंशियों की जान
फैक्ट्री के समीप ही डेयरी है। जिस समय आग लगी डेयरी में 25 गोवंशी बंधे थे। बादलपुर कोतवाली प्रभारी अमरेश कुमार ने बताया कि जेसीबी मशीन से चारदीवारी तोड़कर पुलिसकर्मियों ने गोवंशियों को बाहर निकाला।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।