Greater Noida Fire: हार्डवेयर की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों रुपये का सामान जलकर हुआ राख
ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गांव में एक हार्डवेयर की दुकान में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने के बाद गांव में चारों और धुआं ही धुआं हो गया जिससे लोगों को सांस लेने में भी दिकक्त हुई। बताया गया कि आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया है। दमकल की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बिसरख कोतवाली क्षेत्र के शाहबेरी गांव में एक दुकान में आग लग गई। आग लगने से हार्डवेयर की दुकान में रखा सभी सामान धू-धूक जल गया।
बताया गया कि आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। दमकल की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।