Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ग्रेटर नोएडा इको विलेज सोसायटी के फ्लैट में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 02:39 PM (IST)

    ग्रेटर नोएडा के बिसरख कोतवाली क्षेत्र में इको विलेज सोसायटी के एक फ्लैट में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ। निवासियों ने रखरखाव प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। निवासियों का कहना है कि सोसायटी में अग्निशमन उपकरण ठीक से काम नहीं कर रहे हैं जिसके कारण पहले भी कई बार आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं।

    Hero Image
     ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी के फ्लैट में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख। जागरण

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ईकोविलेज एक सोसायटी में 24 घंटे बाद पानी की आपूर्ति बहाल हुई, जिसके बाद निवासियों ने राहत की सांस ली है। हालांकि अभी भी कई टावरों में निवासियों को पानी का कम प्रेशर की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले 24 घंटे से 25 से अधिक टावरों में पानी की आपूर्ति बाधित थी, जिससे निवासी आक्रोशित हो उठे। निवासियों के विरोध करने के बाद पानी आया, लेकिन पानी का प्रेशर कम होने के कारण कई टावरों में लोगों को परेशानी हुई।

    सोसायटी निवासी समीर ने बताया कि पानी आ गया है, लेकिन प्रेशर इतना कम है कि सभी टावरों में पानी पहुंच नहीं पाया है। उन्होंने बताया कि टैंकरों से सोसायटी में पानी की सप्लाई की जा रही है।