नोएडा एयरपोर्ट के नजदीक सेक्टर 11 में बसेगी फिनटेक सिटी, इस वजह से परियोजना में किया गया बदलाव
फिनटेक सिटी परियोजना अब सेक्टर 13 के स्थान पर सेक्टर 11 में विकसित की जाएगी। कनेक्टिविटी व नोएडा एयरपोर्ट से नजदीकी के कारण सेक्टर 11 में फिनटेक सिटी विकसित करने का फैसला किया गया है। आठ सौ एकड़ का यह सेक्टर पूरी तरह से फिनटेक सिटी के लिए समर्पित होगा। चरणबद्ध तरीके से फिनटेक सिटी को विकसित किया जाएगा। पहले चरण में वित्तीय संस्थानों को 124 भूखंडों का आवंटन होगा।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण ने फिनटेक सिटी परियोजना में बदलाव किया है। यह परियोजना अब सेक्टर 13 के स्थान पर सेक्टर 11 में विकसित की जाएगी। कनेक्टिविटी व नोएडा एयरपोर्ट से नजदीकी के कारण सेक्टर 11 में फिनटेक सिटी विकसित करने का फैसला किया गया है।
वित्तीय संस्थानों को 124 भूखंडों का होगा आवंटन
आठ सौ एकड़ का यह सेक्टर पूरी तरह से फिनटेक सिटी के लिए समर्पित होगा। चरणबद्ध तरीके से फिनटेक सिटी को विकसित किया जाएगा। पहले चरण में वित्तीय संस्थानों को 124 भूखंडों का आवंटन होगा। पहला चरण 2027 में पूरा होगा।
फिनटेक सिटी को वित्तीय एवं वाणिज्यक गतिविधि के केंद्र में विकसित करने की योजना है। प्राधिकरण ने इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कराई है।
फिनटेक सिटी में बैंकिंग, पेमेंट, स्टाक एक्सचेंज, मनी ट्रांसफर, वित्तीय एवं बीमा संस्थान, ट्रेडिंग, कैपिटल, रेगुलेशन इंस्टीट्यूशन, विधिक एवं सलाहकार संस्थाएं आदि संस्थाओं को प्राधिकरण भूखंड का आवंटन करेंगे।
कब तक पूरा होगा पहला चरण?
पहले चरण ढाई सौ एकड़ में फिनटेक सिटी का पहला चरण विकसित होगा। इसमें 123 एकड़ में भूखंड आवंटन होगा। शेष क्षेत्र हरित उपयोग, सड़क आदि जनसुविधाएं, 37 एकड़ में कामर्शियल गतिविधि होगी। पहला चरण 2027 तक पूरा होगा। दूसरा चरण 2030 व तीसरा चरण 2034 तक पूरा होगा।
फिनटेक सिटी के लिए क्यों चुना गया सेक्टर-11?
सीईओ डा. अरुण वीर सिंह का कहना है कि फिनटेक सिटी परियोजना में बेहतर से बेहतर सुविधा एवं ढांचा तैयार करने के लिए गुजरात के गिफ्ट सिटी, हैदराबाद के हाइटेक सिटी, चेन्नई के फिनटेक सिटी के अलावा सिंगापुर व आबुधाबी में विकसित किए गए फाइनेंशियल सिटी का अध्ययन किया गया है।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ ही सेक्टर 11 की सड़क से कनेक्टिविटी अच्छी है। इसलिए लिए सेक्टर 11 को फिनटेक सिटी के लिए चयनित किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।