Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना महामारी से पहले बच्चे का नाम रखा 'कोविड', अब नाम को ही लेकर परेशान हैं पिता

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Mon, 08 Mar 2021 06:11 PM (IST)

    पिता का कहना है कि बच्चे के नाम में कोविड शब्द जुड़ा होने के करण उसमें हीन भावना आ सकती है। इसलिए उन्होंने बेटे के नाम से कोविड शब्द हटाने के लिए आवेदन किया है। यदि नाम नहीं हटाया जाता है तो वह कोर्ट जाने को भी तैयार हैं।

    Hero Image
    kovid है ज्ञानी और covid है वायरस

    नोएडा [आशीष धामा]। पिता ने जिस शब्द को गर्व और सम्मान के रूप में अपने बच्चे के नाम के साथ जोड़ा था, आज वह शब्द बुरी तरह से कुप्रचारित हो चुका है। भविष्य में इस शब्द को नाम के साथ जुड़े होने के कारण बच्चे में हीन भावना आ सकती है। इस शब्द से सभी परिचित हैं, लेकिन इसे सभी लोग कोविड के रूप में जानते हैं। शायद यह बात कुछ ही लोगों को पता हो कि कोविड (Kovid) को ज्ञानी भी कहा जाता है। हालांकि अंग्रेजी में दोनों शब्दों का उच्चारण एक है, लेकिन लिखने का तरीका अलग है। अब पिता ने बच्चे के नाम में जुड़े कोविड शब्द को हटवाने के लिए जन्म मृत्यु पंजीकरण कार्यालय में आवेदन किया है। फिलहाल विभाग की तरफ से बच्चे के नाम से कोविड शब्द को हटाने की प्रक्रिया चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेक्टर-62 निवासी इंजीनियर ने बताया कि 28 अगस्त 2019 को उनकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया। बेटे का नाम के साथ उन्होंने दूसरा शब्द कोविड (Kovid) जोड़ा। तर्क दिया कि कोविड (Kovid) का मतलब ज्ञानी होता है। यही सोचकर उन्होंने बेटे के नाम के साथ दूसरा शब्द कोविड जोड़ दिया, लेकिन इसके बाद कोविड-19 (COVID-19) कोरोना वायरस दुनिया में आ गया। जिसने एक साल से अधिक समय से दुनिया में हाहाकार मचाया हुआ है। इससे समाज में नकारात्मक संदेश जाता है।

    पिता का कहना है कि बच्चे के नाम में कोविड (Kovid) शब्द जुड़ा होने के करण उसमें हीन भावना आ सकती है। इसलिए उन्होंने बेटे के नाम से कोविड शब्द हटाने के लिए आवेदन किया है। यदि जन्म-मुत्यु पंजीकरण कार्यालय से नाम नहीं हटाया जाता है तो वह कोर्ट जाने को भी तैयार हैं। उधर, मामले में जन्म-मृत्यु पंजीकरण कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी केके भास्कर ने बताया कि नियमानुसार प्रक्रिया की जा रही है। साक्ष्य होने की स्थिति में कोविड शब्द हटाया जा सकता है।

    kovid का मतलब है ज्ञानी और covid है वायरस

    kovid को पुलिंग मानते हुए इसके मायने ज्ञानी और प्रकांड विद्वान बताए जाते हैं। वहीं कोरोना का प्रकोप बढ़ने पर covid शब्द हर किसी के सामने आया। महामारी के रूप में पहचान बनाने वाले कोविड-19 को मानवता के लिए सबसे बड़ी हानि माना जा रहा है। दोनों शब्दों का उच्चारण एक होने के कारण यह अब परेशानी का कारण भी बन रहा है।