नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, बाइक सवार की मौत से मचा कोहराम
नोएडा के सेक्टर-142 थाना क्षेत्र में सेक्टर-145 मेट्रो स्टेशन के पास नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना बृहस्पतिवार सुबह करीब साढ़े दस बजे हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना नोएडा लेटेस्ट न्यूज़ के अंतर्गत आती है।

जागरण संवाददाता, नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में सेक्टर-142 थाना क्षेत्र के सेक्टर-145 मेट्रो स्टेशन के पास नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर बृहस्पतिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया।
बताया गया कि करीब साढ़े दस बजे तेज रफ्तार कार की चपेट में एक बाइक सवार आ गया। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। सड़क हादसे में कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। उधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।