Yamuna Expressway पर डिवाइडर से टकराया मिट्टी से भरा ट्रक, ड्राइवर की मौत; दो घायल
यमुना एक्सप्रेसवे पर रबूपुरा के पास एक डंपर डिवाइडर से टकराकर पलटने से चालक की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। डंपर फिल्म सिटी क्षेत्र में मिट्टी ढोने का काम कर रहा था। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और क्रेन की मदद से डंपर को हटाकर यातायात सुचारू किया। मृतक और घायल जेवर कोतवाली के नगला हांडा गांव के रहने वाले हैं।

संवाद सहयोगी, रबूपुरा। यमुना एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड पर मिट्टी से भरा एक तेज रफ्तार डंपर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। हदसे में डंपर के चालक की मौत हो गई। जबकि हेल्पर सहित दो गंभीर रूप से घायल है। घायलों को पुलिस ने प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है।
डंपर सेक्टर 21 फिल्म सिटी क्षेत्र में मिट्टी की ढुलाई कार्य में लगा हुआ था। क्रेन की मदद से डंपर को रास्ते से हटाकर यातायात सुचारु कराया गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर फिल्म सिटी क्षेत्र में मिट्टी ढुलाई में लगा डंपर 30 मीटर रोड पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया।
हादसे में डंपर चालक 23 वर्षीय सद्दाम साथ बैठे शमशाद और 22 वर्षीय मुवीन गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से सद्दाम को जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया जबकि मुबीन और शमशाद का इलाज झाजर के राना अस्पताल में चल रहा है।
तीनों जेवर कोतवाली के गांव नगला हांडा के रहने वाले हैं। कोतवाली प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि डंपर फिल्म सिटी के सर्विस लेन के मिट्टी ढुलाई कार्य में लगा था। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मामले में अभी लिखित शिकायत नहीं मिली है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।