Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा एयरपोर्ट का होगा और अधिक विस्तार, प्रशासन ने किसानों की 1200 हेक्टेयर जमीन पर लिया कब्जा

    Updated: Tue, 03 Dec 2024 11:24 AM (IST)

    नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर के विस्तारीकरण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। ताजा मामले में एयरपोर्ट के विस्तारीकरण लिए छह गांवों की 1181.2793 हेक्टेयर जमीन पर जिला प्रशासन ने सोमवार को कब्जा प्राप्त कर लिया। इन गांवों में स्न्हेरा कुरैब करौली बांगर दयानतपुर वीरमपुर और मुढरह शामिल हैं। जिला प्रशासन ने संबंधित नोडल एजेंसी को जमीन सौंप दी है।

    Hero Image
    नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की प्रक्रिया तेज। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर के विस्तारीकरण स्टेज दो व फेज वन के लिए भूमि अर्जन पुनर्वासन के लिए छह गांवों स्न्हेरा, कुरैब, करौली बांगर, दयानतपुर, वीरमपुर एवं मुढरह की 1181.2793 हेक्टेयर जमीन पर जिला प्रशासन ने सोमवार को कब्जा प्राप्त कर संबंधित नोडल एजेंसी को हस्तगत करा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन गांवों की जमीन पर लिया गया कब्जा

    एडीएम भूमि एवं अध्यापित्त बच्चू सिंह ने बताया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर उचित प्रतिकर और पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम, 2013 के तहत छह गांवों स्न्हेरा, कुरैब, करौली बांगर, दयानतपुर, वीरमपुर एवं मुढरह की कुल 1181.2793 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण कर कब्जा लिया गया है।

    तीन अन्य गांवों में लिया जाएगा कब्जा

    एडीएम भूमि एवं अध्यापित्त बच्चू सिंह ने उन्होंने बताया कि आज गौतमबुद्वनगर जिला प्रशासन ने इन गांवों की जमीन पर कब्जा लेकर संबंधित नोडल एजेंसी यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अजय कुमार शर्मा डिप्टी कलेक्टर भूलेख, प्रभात कुमार तहसीलदार भूलेख, मनीष सिंह, नायब तहसीलदार एवं परियोजना विभाग को हस्तगत करा दिया है।

    ये भी पढ़ें-

    इसमें गांव दयानतपुर की 3.1704 हेक्टेयर, वीरमपुर की 3.0155 हेक्टेयर तथा गांव मुढरह की 7.8310 हेक्टेयर भूमि शामिल है। इस तरह कुल 14.0169 हेक्टेयर भूमि पर प्रशासन ने कब्जा लिया है। तीन अन्य गांवों में कब्जा लिए जाने की कार्रवाई गतिमान है।

    डीएनडी से महामाया फ्लाईओवर तक एलिवेटेड रोड बनने का रास्ता साफ

    शहर में नया एलिवेटेड रोड बनाने का रास्ता साफ हो गया है। यह नया फ्लाईओवर चार से पांच किलोमीटर लंबा डीएनडी फ्लाईवे टोल से महामाया फ्लाईओवर तक बनाया जा सकता है। इसके संकेत सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तर प्रदेश में लखनऊ विधायक राजेश्वर सिंह के पत्र के जवाब में दिया है, जिसमें उन्होंने डीएनडी टोल वे से महामाया फ्लाईओवर यातायात का भारी दबाव होने की बात लिखी थी, एक नया फ्लाईओवर बनाने का आग्रह किया था।

    बता दें कि दक्षिण दिल्ली के आश्रम और सराय काले खां की ओर से दिल्ली इनर रिंग रोड का ट्रैफिक नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर प्रतिदिन आता है, नया एलिवेटेड रोड बनने से पांच लाख वाहनों की राह आसान होगी, सफर जाम मुक्त बनाया जा सकेगा।

    फिल्म सिटी से महामाया फ्लाईओवर तक लगता है जाम

    वर्तमान में यह ट्रैफिक डीएनडी लूप से उतरकर नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर जाता है, जिससे सेक्टर-16 स्थित फिल्म सिटी से महामाया फ्लाईओवर तक और वापसी दलित प्रेरणा स्थल से डीएनडी लूप तक यातायात जाम लगता है।

    हालांकि नोएडा प्राधिकरण डीएनडी लूप को चौड़ा करने और आगे सड़क का चौड़ीकरण का काम कर रहा है, लेकिन इस रूट के लिए फ्लाईओवर का निर्माण होता है तो यहां जाम से आगामी कई सालों के लिए निजात मिल सकेगा। विधायक राजेश्वर सिंह के पत्र पर केंद्रीय मंत्री की सहमति के बाद प्राधिकरण इस योजना पर अमल करेगा। साथ ही जल्द ही इस योजना के लिए फिजिबिलिटी तैयार करेगा।