ग्रेटर नोएडा में G20 पर लगी फैंसी लाइटों की हुई चोरी, शहर की सजावट पर 50 करोड़ से अधिक का हुआ था खर्चा
ग्रेटर नोएडा में जेपी गोल्फा इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के आसपास जी20 के लिए सड़क किनारे लगी 20 लाइट गायब हो चुकी हैं। की सड़कों के किनारे लगी लाइटें गायब हो गईं हैं। खास बात है कि प्राधिकरण को गायब हुई लाइटों के बारे में भनक तक नहीं लगी है। शहर के सुंदरीकरण पर प्राधिकरण ने 50 करोड़ से अधिक खर्च किए।

ग्रेटर नोएडा, जागरण संवाददाता। जी20 के लिए शहर की सड़कों के किनारे लगी लाइटें गायब हो गईं हैं। जेपी गोल्फा इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के आसपास सड़क किनारे लगी 20 लाइट गायब हो चुकी हैं। आश्चर्य की बात है कि प्राधिकरण को गायब हो चुकी इन लाइट के बारे में भनक तक नहीं है। लाइट की जगह उनकी नींव और खुले हुए तार बचे हैं।
दिल्ली में जी20 के आयोजन को लेकर प्राधिकरणों ने गौतमबुद्ध नगर में भी बड़े स्तर पर तैयारी की थीं। विदेशी मेहमानों के आगमन को देखते हुए शहर को संजाया संवारा गया। करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाए गए। परीचौक से लेकर जेपी गोल्फ काेर्स तक के रास्ते को खासतौर से सजाया गया।

सड़कों किनारे फैंसी लाइट लगाई गईं। सड़क की रीसर्फेसिंग के अलावा दोनों किनारों व बीच के स्थान पर पौधे लगाए गए। मेट्रो के पिलर को भारतीय कला को दर्शाते हुए रंगा गया। मूर्ति से लेकर सड़क किनारे कलाकृतियां लगाई गईं।
यह भी पढ़ें- G20 Summit: ताज पैलेस होटल में मिला था 'रहस्यमयी चाइनीज बैग', जांच को लेकर कई घंटे चला हाई वोल्टेज ड्रामा
50 करोड़ से अधिक सुंदरीकरण पर हुए खर्च
शहर के सुंदरीकरण पर प्राधिकरण ने 50 करोड़ से अधिक खर्च किए। हालांकि प्राधिकरण के इस प्रयास ने शहर को सुंदर बनाया, लेकिन जी20 के समाप्त होने के बाद इस सुंदरता पर ग्रहण भी लगना शुरू हो गया है। इसकी शुरुआत फैंसी लाइट से हुई है। जेपी इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के आस पास सड़क किनारे लगी फैंसी लाइट गायब हो गई हैं।

एक लाइट की कीमत 25 से 30 हजार तक
प्राधिकरण ने शहर में अलग-अलग तरह की फैंसी लाइट लगाई हैं। इनकी कीमत 25 हजार रुपये से लेकर 50 हजार रुपये तक है। फैंसी लाइट गायब होने से प्राधिकरण को करीब दस लाख रुपये है, लेकिन गायब हो चुकी इन फैंसी लाइट के बारे में प्राधिकरण के अधिकारी व कर्मचारियों को भनक तक नहीं हैं, जहां से लाइट गायब हुई हैं। उसके आस पास सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं। लाइट के गायब होने से प्राधिकरण द्वारा सुंदरीकरण के लिए शहर में लगाए गई मूर्ति, कलाकृतियों के भी गायब होने की आशंका बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें- 450 पुलिसकर्मियों के साथ डिनर करेंगे PM मोदी, G20 सम्मेलन में उत्कृष्ट काम करने वालों के मांगे गए नाम
इन जगहों पर लगाई गई हैं लाइट
परीचौक से लेकर जेपी गोल्फ कोर्स के रास्ते पर, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गोल चक्कर, नालेज पार्क, शहर के प्रवेश द्वार, यमुना प्राधिकरण कार्यालय व सेक्टर ओमेगा की मुख्य सड़क पर।
लाइट प्राधिकरण ने हटाई हैं या गायब हुई हैं, इसकी जानकारी नहीं है। इसका पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी। -अमनदीप डुली, एसीईओ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।