Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC CGL परीक्षा में पास नहीं कर पाई तो बन गई फर्जी कस्टम अफसर, मेट्रो स्टेशन पर खुल गई महिला की पोल

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 09:27 AM (IST)

    नॉलेज पार्क पुलिस ने एक युवती को फर्जी कस्टम अधिकारी के रूप में गिरफ्तार किया जो एसएससी सीजीएल परीक्षा में असफल होने के बाद वर्दी पहनकर घूम रही थी। पूछताछ में पता चला कि वह अवसाद में थी और लोगों को दिखाने के लिए ऐसा कर रही थी। पुलिस ने उसे काउंसलिंग के बाद उसके परिवार को सौंप दिया क्योंकि उसने किसी को ठगा नहीं था ।

    Hero Image
    फर्जी कस्टम अधिकारी की सांकेतिक तस्वीर सौजन्य- Meta AI

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में फर्जी कस्टम महिला उप निरीक्षक को नॉलेज पार्क कोतवाली पुलिस ने सेक्टर 148 मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है। युवती कस्टम अधिकारी की ड्रेस पहनकर घूम रही थी।

    पुलिस पूछताछ में युवती ने बताया कि वह कस्टम अधिकारी बनना चाहती थी। इसके लिए एसएससी सीजीएल की परीक्षा दी थी, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। वह अवसाद में आ गई और लोगों को दिखाने के लिए कस्टम अधिकारी की ड्रेस पहनकर घूमने लगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को वह सेक्टर 148 मेट्रो स्टेशन पर वर्दी पहनकर घूम रही थी। मेट्रो स्टेशन पर तैनात पाली प्रभारी मुख्य आरक्षी वंदना अहलावत ने महिला को रोका और पूछताछ करते हुए पड़ताल शुरू की तो पता चला कि युवती खुद को कथित कस्टम उपनिरीक्षक बता रही है। जांच करने पर वह कोई ठोस प्रमाण नहीं दे सकी।

    शक होने पर डायल 112 को सूचना देते हुए सख्ती से पेश आने पर युवती टूट गई। युवती की पहचान हापुड पिलखुआ की आरफा के रूप में हुई है। सूचना पर स्वजन भी कोतवाली पहुंच गए। स्वजन ने बताया कि आरफा ने कस्टम अधिकारी बनने के लिए सीजीएल एसएससी की प्रतियोगी परीक्षा दी थी, लेकिन उसे सफलता नहीं मिल पाई। वह अवसाद में रहने लगी।

    नॉलेज पार्क कोतवाली पुलिस का कहना है कि पूछताछ में पता चला है कि महिला ने अब तक किसी भी राहगीर को नहीं ठगा है। उसकी काउंसलिंग की गई। इसके बाद स्वजन को सौंप दिया है। युवती के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है।