Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PHOTOS: एक्सप्रेस-वे पर 4 घंटे रहा कब्जा, बैरिकेडिंग तोड़ पार हुए किसान; फिर एक शर्त पर बनी सहमति

    Updated: Mon, 02 Dec 2024 07:22 PM (IST)

    Farmers Protest किसानों ने अपनी मांगों को लेकर दिनभर सड़कों पर कब्जा रखा। दिल्ली कूच के लिए निकले किसानों ने करीब साढ़े चार घंटे तक एक्सप्रेसवे पर जाम लगाए रखा। इस दौरान एक्सप्रेसवे से गुजरने वाले वाहनों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। इसके बाद महामाया फ्लाईओवर से दो बैरिकेडिंग तोड़कर किसान दलित प्रेरणा स्थल पर जाकर बैठ गए।

    किसान महामाया फ्लाईओवर से दो बैरिकेडिंग तोड़कर दलित प्रेरणा स्थल पर जाकर बैठ गए थे। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, नोएडा। अपनी मांगों को लेकर सोमवार को दिल्ली कूच को निकले किसान महामाया फ्लाईओवर से दो बैरिकेडिंग तोड़कर दलित प्रेरणा स्थल पर जाकर बैठ गए। रास्ते में पड़ने वाली तीसरी बैरिकेडिंग पार नहीं कर पाए।

    (दलित प्रेरणा स्थल के गेट नंबर-1 के पास बैरिकेड गिराकर आगे जाते किसान। जागरण)

    वहीं, पुलिस और प्राधिकरण अधिकारियों से वार्ता और आश्वासन के बाद दलित प्रेरणा स्थल परिसर में धरने पर बैठ गए। किसानों को राज्य सरकार से वार्ता कराकर समाधान निकालने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा गया है। उधर, सवार चार बजे के बाद नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की दिल्ली की ओर जाने वाली लेन को खोल दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    (नोएडा सेक्टर-95 स्थित दलित प्रेरणा स्थल के पास दिल्ली जाने वाले मार्ग पर सड़क घेरकर बैठे किसान। सौरभ राय)

    सुबह ही पहुंचना शुरू हो गए थे किसान

    (दलित प्रेरणा स्थल के गेट नंबर-1 के पास पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोकने का प्रयास किया तो किसानों ने बैरिकेड पर चढ़कर हंगामा किया। जागरण)

    महामाया फ्लाईओवर पर सुबह 9-10 बजे से ही किसानों का पहुंचना शुरू हो गया। दोपहर करीब 12 बजे तक कीरब दो हजार किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली, ट्रक और निजी वाहनों संग एकत्रित हो गए। आगे नहीं जाने देने पर किसान वहीं बैठ गए। वहां पर नारेबाजी करते हुए दिल्ली कूच कर एलान किया। करीब एक बजे तक रुककर उसके बाद किसानों ने बैरिकेडिंग को तोड़ा और आगे बढ़ने लगे।

    (किसानों के दिल्ली कूच के कारण दिल्ली-नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर तैनात आरएएफ के जवान। सौरभ राय)

    तीसरी बैरिकेडिंग पार नहीं कर पाए किसान

    (दलित प्रेरणा स्थल के पास दिल्ली जा रहे किसानों को पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोका तो बैरिकेड को हिलाते किसान संगठन के सदस्य। सौरभ राय)

    बताया गया कि दलित प्रेरणा स्थल के पास बनी पहली बैरिकेडिंग पर जाकर रूक गए। वहां पर नारेबाजी करने और पुलिस अधिकारियों से वार्ता करने के बाद एक बजकर 38 मिनट पर बैरिकेडिंग को पार किया। दलित प्रेरणा स्थल के पास बनी दूसरी बैरिकेडिंग पर पहुंचे। यहां पहुंच कर किसानों और पुलिस अधिकारयिों के बीच नोकझोंक हुई, लेकिन किसानों को आगे नहीं जाने दिया गया। इससे किसान रास्ते में पड़ने वाली तीसरी बैरिकेडिंग को पार नहीं कर पाए। वहीं पर बैठ गए।

    (नोएडा सेक्टर-95 स्थित दलित प्रेरणा स्थल के पास दिल्ली जा रहे किसानों को पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोका तो सड़क पर बैठ गए किसान। सौरभ राय)

    तीन किसान नेताओं को छोड़ने की मांग

    (नोएडा सेक्टर-14 ए के पास दिल्ली जाने वाले मार्ग पर चिल्ला बॉर्डर पर लगे जाम में फंसे वाहन। सौरभ राय)

    किसानों ने कूच के दौरान पकड़े तीन किसान नेता सुनील फौजी, अंशुमान ठाकुर व अमन सिंह को छोड़ने की मांग की। किसानों ने महामाया फ्लाईओवर पर रोके किसानों के राशन पानी से भरे ट्रैक्टरों को भी आगे आने पर जोर दिया। उसके बाद पुलिस अधिाकरियों से वार्ता कर प्राधिकरण के अधिकारियों को मौके पर बुलाया। पुलिस और प्राधिकरण अधिकारियों से वार्ता के बाद किसान नेता माने। वहीं पर खाना खाया। उसके बाद किसान दलित प्रेरणा स्थल पर शिफ्ट हो गए।

    यह भी पढ़ें- बांग्लादेश में भारतीय युवक की बेरहमी से पिटाई, सिर पर लगे कई टांके; पुलिस ने शिकायत भी नहीं दर्ज की

    साढ़े चार बजे खुला एक्सप्रेसवे

    (दलित प्रेरणा स्थल के पास दिल्ली जा रहे किसानों को पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोका तो सड़क पर बैठ गए किसान। सौरभ राय)

    एक्सप्रेसवे को दिल्ली की ओर जाने वाले रास्ते को भी खेाल दिया गया। इससे वाहनों का आवागमन सुचारू हुआ। हालांकि, ट्रैफिक डायवर्जन होने पर लोगों को वैकल्पिक मार्गाें से आवागमन करना पड़ा। सुबह से ही लोगों को दिल्ली, फरीदाबाद, नोएडा को आवागमन करने के लिए परेशानी हुई। लोगों को फेर काटकर धीमी गति के बीच यातायात के बीच से निकलना पड़ा।

    यह भी पढ़ें- 'राजनीति में सभी को ऊंचे पद की आकांक्षा', नितिन गडकरी ने बताया क्यों दुखी है हर व्यक्ति?