Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: नोएडा के चार लाख लोगों को मिलेगी बड़ी राहत, Noida Authority ने 10 करोड़ के प्रोजेक्ट को दी मंजूरी

    Updated: Sat, 25 Jan 2025 05:10 PM (IST)

    शहदरा नाले पर दो नए पुलों के निर्माण से सलारपुर और आसपास की कॉलोनियों में रहने वाले चार लाख लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। जर्जर पुलों की जगह बनने वाले ये नए पुल आवागमन को सुरक्षित और सुगम बनाएंगे। नोएडा प्राधिकरण ने इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है और 10 करोड़ रुपये का बजट भी आवंटित किया है। पुलों का निर्माण उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग द्वारा किया जाएगा।

    Hero Image
    ये दोनों पुलिस बेहद जर्जर हो चुके हैं। जागरण एक्सक्लूसिव फोटो

    कुंदन तिवारी, नोएडा। सलारपुर गांव व उसके आसपास बसी कालोनियों में बसे चार लाख लोगों के लिए राहत की खबर है कि शहदरा नाले को पार करने के लिए उन्हें जान जोखिम में डालकर अब जर्जर पुल से आवागमन नहीं करना होगा। नोएडा प्राधिकरण ने शहदरा नाले पर दो नये पुल बनवाने का फैसला लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसकी सैद्धांतिक मंजूरी संग 10 करोड़ रुपये का निर्माण बजट भी प्राधिकरण सीईओ डा. लोकेश एम ने आरक्षित कर दिया है। जल्द ही निर्माण कार्य को लेकर उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के साथ नोएडा प्राधिकरण अनुबंध करेगा। इसमें निर्माण कार्य सिंचाई विभाग कराएगा। उस पर आने वाला खर्च नोएडा प्राधिकरण वहन करेगा।

    बेहद जर्जर हो चुके हैं पुल

    (पुल बेहद जर्जर हो चुके हैं। जागरण फोटो)

    बता दें कि शहदरा नाले पर दो पुल पहले से बने हैं, जो बेहद जर्जर हो चुके हैं। विगत वर्ष में कई बार यहां कार नाले में गिर चुकी हैं और कई लोग जान गंवा चुके हैं। यह क्षेत्र औद्योगिक सेक्टर फेज टू के सबसे निकट है। इसलिए इस पुल से प्रतिदिन सुबह आठ से साढ़े नौ और शाम छह से साढ़े सात बजे तक भारी यातायात जाम रहता है। इससे पुल पर हादसे का खतरा बढ़ जाता है।

    इस गंभीर समस्या को पिछले दिनों भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिलाध्यक्ष अशोक भाटी ने प्रमुखता से प्राधिकरण सीईओ डा. लोकेश एम के समक्ष उठाया था। इसके बाद सीईओ डा.लोकेश एम ने अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय कुमार खत्री समेत सिविल विभाग उपमहाप्रबंधक विजय कुमार रावल, जल-सीवर व विद्युत यांत्रिकी विभाग महाप्रबंधक आरपी सिंह, जनस्वास्थ्य विभाग महाप्रबंधक एसपी सिंह के साथ सलारपुर गांव में किसानों के साथ पंचायत की।

    सलारपुर की तमाम समस्याओं का निस्तारण शुरू

    इसके बाद सलारपुर की तमाम समस्याओं का निस्तारण शुरू हुआ। चूंकि शहदरा नाला सिंचाई विभाग के अधीन है, इसलिए इस पर बनने वाले पुल को लेकर कवायद शुरू हुई। संबंधित अधिकारियों से पुल निर्माण का एस्टीमेट मांगा गया। बनने वाले दोनों नये पुल करीब 50-50 मीटर लंबे होंगे। इनका कैरिज-वे 7.5-7.5 मीटर चौड़ा होगा। कैरिज-वे के दोनों ओर दो-दो मीटर का फुटपाथ बनेगा, ताकि पुल पर वाहनों संग पैदल भी लोग आ-जा सकें। पुल निर्माण का लक्ष्य एक वर्ष है। हर पुल के निर्माण पर पांच-पांच करोड़ रुपये खर्च होंगे।

    पुल निर्माण का एस्टीमेट भेजा गया था। सुनने में आ रहा है कि मंजूरी दे दी गई है। अनुबंध होने ही निर्माण कार्य की दिशा में काम शुरू कर दिया जाएगा। -डीके शर्मा, अवर अभियंता, उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग

    सलारपुर के बाहर बह रहे शहदरा नाले पर दो पुल निर्माण के लिए फाइल को अनुमति देकर बजट आरक्षित कर दिया है, ताकि जल्द निर्माण कार्य पूरा हो सके। इस कार्य को प्राथमिकता से काम करने को विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है। -डा.लोकेश एम, सीईओ, नोएडा प्राधिकरण

    गांव व कालोनियों के लोग प्रतिदिन जान जोखिम में डालकर रोजी-रोटी कमाने आते-जाते हैं। इनकी जान-माल की सुरक्षा के लिए प्राधिकरण सीईओ से जर्जर पुल को दुरुस्त कराने का आग्रह किया था। उन्होंने आमजन की समस्या का निदान का आश्वासन दिया था। इस पर कार्य हो रहा है। -अशोक भाटी, जिलाध्यक्ष, भाकियू (टिकैत)