Encounter: नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से एक शातिर घायल; कई गिरफ्तार
नोएडा के सेक्टर-39 में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने सदरपुर चौकी के पास एक ब्रेजा कार और छोटा हाथी टेंपो को संदिग्ध देखकर रोकने का प्रयास किया। बदमाश भागने लगे और फायरिंग की जिसमें एक बदमाश घायल हो गया जिसकी पहचान सुमित उर्फ बिल्ला के रूप में हुई। पुलिस ने अन्य चार बदमाशों को भी गिरफ्तार किया।

जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा में सेक्टर-39 में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। थाना पुलिस टीम के बृहस्पतिवार सुबह सदरपुर चौकी के पास चेकिंग के दौरान ब्रेजा मॉडल कार और छोटा हाथी टेंपो सवार संदिग्ध दिखाई दिए, पुलिस ने कार सवार को रुकने का इशारा किया लेकिन, कार सवार लोग बचकर भागने लगे।
वहीं, शक होने पर पीछा किया तो एक बदमाश ने फायरिंग की, भागने के दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। बदमाश की पहचान दिल्ली मदनपुर गांव के सुमित उर्फ बिल्लाके रूप में हुई।
वहीं, घेराबंदी कर पकड़े अन्य बदमाश की पहचान दिल्ली के मदनपुर गांव के अनूप पाल उर्फ चिकना, मदनपुर खादर गांव के प्रवीण उर्फ शूटर, दिल्ली जासोला के कोविंद व दिल्ली द्वारकापुरी के शहनवाज उर्फ नन्नू के रूप में हुई।
बदमाशों के पास से एक कार, एक छोटा हाथी टेंपो, लोहे काटने वाली दो आरी, दो कट्टे केवल की रबर बरामद हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।