Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 मिनट तक आसमान में दिखी लाइट, गांव में मच गया हड़कंप; फिर मौके पर पहुंची पुलिस

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 04:48 PM (IST)

    ग्रेटर नोएडा के जारचा क्षेत्र में गुलावठी खुर्द गांव के लोगों ने आसमान में ड्रोन जैसी रोशनी देखी। ग्रामीणों ने 20 मिनट तक उड़ती रोशनी का वीडियो बनाया और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की लेकिन आकृति स्पष्ट नहीं थी। पुलिस के अनुसार यह किसी विमान की रोशनी हो सकती है लेकिन ग्रामीणों में इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं।

    Hero Image
    गुलावठी खुर्द गांव में ड्रोन जैसे आकृति घूमती देख ग्रामीणों में रही हलचल

    संवाद सहयोगी, दादरी (ग्रेटर नोएडा)। ग्रेटर नोएडा में कोतवाली जारचा क्षेत्र के गांव गुलावठी खुर्द में ग्रामीणों ने शनिवार रात ड्रोन जैसी आकृति की रोशनी आसमान में उड़ते देखकर पीछा कर वीडियो बना लिया।

    वहीं, ड्रोन 20 मिनट तक आसमान में उड़ते देखा तो लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि आकृति साफ नहीं है। विमान की रोशनी लग रही थी।

    गुलावठी खुर्द गांव प्रधान अजय सिसौदिया ने बताया कि शनिवार रात 11 बजे के करीब गांव के लोगों ने आसमान में एक रोशनी उड़ती देखी, जो गांव के एक छोर से दूसरे छोर की तरफ जा रही थी, जिसको देखकर गांव में तरह-तरह की चर्चा होने लगी। कोई ड्रोन बता रहा था तो कोई हवाई जहाज की रोशनी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना किया। कोतवाली प्रभारी जारचा सुमनेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर टीम को भेजा गया था। ऊंचाई ज्यादा थी, आकृति साफ नजर नहीं आ रही थी। किसी हवाई जहाज की रोशनी लग रही थी।