Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काश थोड़ा जल्दी पहुंच जाते तो बच जाती बेटी की जान, ससुरालियों पर मारने का आरोप; पति गिरफ्तार

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 05:50 AM (IST)

    ग्रेटर नोएडा के छपरौला गांव में एक नवविवाहिता सुमन का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। मृतका के पिता ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने पति सास और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका के परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से ही दहेज की मांग की जा रही थी और मांग पूरी ना होने पर सुमन को प्रताड़ित किया जाता था।

    Hero Image
    कास थोड़ा जल्दी पहुंच जाते तो बच जाती बेटी की जान सुसरालियों पर मारने का आरोप

    संवाद सहयोगी, ग्रेटर नोएडा। निक्की हत्याकांड को लोग अभी भूला भी नहीं पाए थे कि जिले में एक और विवाहिता सुमन दहेज के लोभियों की भेंट चढ़ गई है। पुलिस के मुताबिक छपरौला गांव में नव विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर संदिग्ध परिस्थिति में लटका मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं लड़की के स्वजन का आरोप है कि बेटी को मारा गया है। पुलिस ने पति दीपक, सास मुनेश व ससुर ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही है। नव विवाहिता की मौत के बाद परिवार के मातम पसरा है।

    मृतका के पिता मूलरूप से बुलंदशहर जहांगीराबाद के रामकुमार का कहना है कि जिंदगी भर गिलानी रहेगी कि वह अपनी बेटी को समय पर पहुंचकर बचा न सके। बेटी तक पहुंचने में दो से ढाई घंटे का समय लग गया। तब तक ससुराल वालों ने बेटी को मार डाला।

    बेटी की शादी को चार महीने चार दिन हुए थे। 10 मई 2025 को ही बड़ी धूमधाम से बेटी सुमन की शादी छपरौला के दीपक के साथ की थी। शादी के बाद से ही हत्यारोपित पति का जुल्मो सितम शुरू हो गया था।

    कई बार ससुराल पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष के लोगों को समझाने का प्रयास भी किया था, लेकिन हत्यारोपित पति की हिंसक प्रवृत्ति इतनी बढ़ गई कि वह चार महीने में ही वैवाहिक संबंधों को तिलांजलि दे बैठा।

    मां को कई बार फोन कर नव विवाहिता ने बयां किया था अपना दर्द

    तीन भाई बहनों में सुमन सबसे बड़ी थी। वह नौवी कक्षा तक पढ़ी थी। रामकुमार राजमिस्त्री का काम कर परिवार का किसी तरह भरण-पोषण कर रहे हैं। बेटी की शादी में 10 लाख रुपये खर्च किए। करीब सात लाख रुपये का कर्ज ब्याज पर लिया था। 23 हजार रुपये की किस्त हर महीने दे रहे हैं।

    शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज में दो लाख रुपये व मोटरसाइिकल की मांग कर रहे थे। मांग पूरी नहीं होने पर सुमन के साथ मारपीट करते थे। जिसकी शिकायत बेटी फोन पर अपनी मां से करती रहती थी।

    दावा किया कि 16 सितंबर को बेटी ने अपनी मां संतोष से दोपहर दो बजकर 45 मिनट पर फोन पर बात करते हुए बताया कि पति ससुर सास देवर सभी मिलकर उसको जान से मारने की योजना बना रहे है । आप लोग जल्दी आ जाओ पता नही में कितनी देर जिंदा रहूंगी।

    मायके ले जाकर किया अंतिम संस्कार

    पीड़ित स्वजन का आरोप है कि जब तक वह पहुंचे सुमन का शव चारपाई पर पड़ा हुआ था। पोस्टमार्टम कराने के बाद पीड़ित स्वजन शव लेकर बुलंदशहर जहांगीराबाद के लिए रवाना हो गए। जहां शुक्रवार को गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया।

    पीड़ित स्वजन का दावा है कि सुमन के बाजू, घुटने, गर्दन पर चोट के निशान थे। होट कटा हुआ था। सुमन के साथ मारपीट करने के बाद फांसी के फंदे पर लटकाकर हत्या की गई है। बादलपुर कोतवाली प्रभारी अमित भड़ाना का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैगिंग दम घुटने से मौत होने की पुष्टि हुई है।