Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida News: 15वीं मंजिल से गिरकर 20 वर्षीय युवक की मौत, महिला आर्किटेक्ट के यहां था घरेलू सहायक

    By Abhishek TiwariEdited By:
    Updated: Tue, 01 Mar 2022 11:24 AM (IST)

    Noida News ग्रेटर नोएडा में कासा ग्रीन सोसाइटी की 15वीं मंजिल से गिरकर घरेलू सहायक की मौत हो गई। वह पिछले आठ महीने से महिला के यहां घरेलू सहायक की नौक ...और पढ़ें

    Hero Image
    15वीं मंजिल से गिरकर 20 वर्षीय युवक की मौत

    ग्रेटर नोएडा, जागरण संवाददाता। बिसरख कोतवाली क्षेत्र स्थित कासा ग्रीन सोसाइटी की 15वीं मंजिल से गिरकर घरेलू सहायक की मौत हो गई। उसकी पहचान रोहित निवासी लखीमपुर खीरी के रूप में की गई है। वह एक महिला आर्किटेक्ट के यहां घरेलू सहायक था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिसरख कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा ने बताया कि सोमवार रात सूचना मिली थी कि 15वीं मंजिल से गिरकर एक युवक की मौत हो गई है। मौके पर पहुंचकर जांच की गई तो पता चला कि 20 वर्षीय युवक महिला आर्किटेक्ट के यहां घरेलू सहायक था।

    पिछले आठ महीने से वह घरेलू सहायक महिला के यहां नौकरी कर रहा था। सोमवार रात घरेलू सहायक ने खाना खाने के लिए कहा तभी महिला आर्किटेक्ट ने कहा कि उसका खाना नहीं बनाना है। वह बाहर से खाना खाकर आई है। यह कहकर महिला आर्किटेक्ट अपने कमरे में जाकर सो गई। पुलिस इस मामले की हर कोण से जांच कर रही है।

    ये भी पढ़ें- न्यूज एंकर पत्नी ने उत्तराखंड से भेजी चौंकाने वाली फोटो, नोएडा से कोलकाता तक मचा हड़कंप