Noida News: 15वीं मंजिल से गिरकर 20 वर्षीय युवक की मौत, महिला आर्किटेक्ट के यहां था घरेलू सहायक
Noida News ग्रेटर नोएडा में कासा ग्रीन सोसाइटी की 15वीं मंजिल से गिरकर घरेलू सहायक की मौत हो गई। वह पिछले आठ महीने से महिला के यहां घरेलू सहायक की नौक ...और पढ़ें

ग्रेटर नोएडा, जागरण संवाददाता। बिसरख कोतवाली क्षेत्र स्थित कासा ग्रीन सोसाइटी की 15वीं मंजिल से गिरकर घरेलू सहायक की मौत हो गई। उसकी पहचान रोहित निवासी लखीमपुर खीरी के रूप में की गई है। वह एक महिला आर्किटेक्ट के यहां घरेलू सहायक था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बिसरख कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा ने बताया कि सोमवार रात सूचना मिली थी कि 15वीं मंजिल से गिरकर एक युवक की मौत हो गई है। मौके पर पहुंचकर जांच की गई तो पता चला कि 20 वर्षीय युवक महिला आर्किटेक्ट के यहां घरेलू सहायक था।
पिछले आठ महीने से वह घरेलू सहायक महिला के यहां नौकरी कर रहा था। सोमवार रात घरेलू सहायक ने खाना खाने के लिए कहा तभी महिला आर्किटेक्ट ने कहा कि उसका खाना नहीं बनाना है। वह बाहर से खाना खाकर आई है। यह कहकर महिला आर्किटेक्ट अपने कमरे में जाकर सो गई। पुलिस इस मामले की हर कोण से जांच कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।