नोएडा की इस सोसायटी में आवारा कुत्तों का आतंक, अब साइकिल चला रहे बच्चे पर किया हमला; आरडब्ल्यूए ने की शिकायत
नोएडा के सेक्टर-82 स्थित केंद्रीय विहार में कुत्तों के झुंड ने साइकिल चला रहे बच्चे पर हमला कर दिया। एक युवती ने छड़ी से कुत्तों को भगाकर बच्चे की जान बचाई। आरडब्ल्यूए ने प्राधिकरण से शिकायत की है क्योंकि क्षेत्र में एक आक्रामक कुत्ता आए दिन लोगों पर हमला कर रहा है जिससे निवासियों में दहशत है।

जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर-82 स्थित केंद्रीय विहार में सीजीएचएस (सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम) डिस्पेंसरी के पास साइकिल चला रहे बच्चे पर कई कुत्तों ने हमला कर दिया।
वहां से गुजर रही युवती ने कुत्तों को छड़ी से भगाया। शिकायत आरडब्ल्यूए से की गई है। क्षेत्र में एक कुत्ता आक्रामक है। आए दिन वह बच्चों और वहां से गुजर रहे लोगों पर हमलावर हो रहा है।
आरडब्ल्यूए अध्यक्ष कृष्णा त्यागी ने बताया कि रविवार की रात करीब साढ़े आठ बजे एक बच्चा साइकिल चला रहा था। इसी दौरान कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया।
हाथ में छड़ी लेकर टहल रही युवती वहां से गुजरी। छड़ी की मदद से युवती ने कुत्तों को भगाया। अध्यक्ष ने बताया कि सेक्टर में एक काला कुत्ता आए दिन लोगों पर हमला कर रहा है।
वह भौंकते हुए राहगीरों पर झपटता है तो अन्य आवारा कुत्ते भी उसके साथ हमलावर होते हैं। सेक्टर में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ रहा है।
इस संबंध में प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग से भी शिकायत की गई है। आक्रामक कुत्ते को चिह्नित कर इसकी सूचना प्राधिकरण को दी गई है।
यह भी पढ़ें- Stray Dogs: नोएडा के सेक्टरों में फीड़िंग प्वाइंट पर एक मत नहीं RWA, आवारा कुत्तों से कैसे मिलेगी राहत?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।