Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DND पर रोजाना 2 लाख लोगों का सफर होगा आसान, 7.5 किमी लंबी रोड होगी चकाचक

    दिल्ली नोएडा डायरेक्ट फ्लाइवे (डीएनडी) की माइक्रोसर्फेसिंग के लिए पांच करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। नोएडा टोल ब्रिज कंपनी लिमिटेड (एनटीबीसीएल) की बैठक में यह फैसला लिया गया। विज्ञापन से प्राप्त राजस्व का उपयोग 7.5 किमी लंबे डीएनडी के गड्ढों और क्षतिग्रस्त सड़क को ठीक करने में किया जाएगा जिससे प्रतिदिन गुजरने वाले दो लाख से अधिक वाहनों का सफर सुगम होगा।

    By Pravendra Singh Sikarwar Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Thu, 22 May 2025 09:20 AM (IST)
    Hero Image
    डीएनडी फ्लाई-वे से गुजरते वाहन। जागरण आर्काइव

    जागरण संवाददाता, नोएडा। दिल्ली नोएडा डायरेक्ट फ्लाइवे (डीएनडी) की माइक्रोसर्फेसिंग पांच कराेड़ रुपये में होगी। 7.5 किमी लंबे डीएनडी पर गड्ढे और उखड़ी सड़क को ठीक होते ही वाहनों को भी गति मिलेगी। नोएडा टोल ब्रिज कंपनी लिमिटेड (एनटीबीसीएल) की बैठक में इसका निर्णय लिया गया है। डीएनडी पर एनटीबीसीएल का विज्ञापन का अधिकार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विज्ञापन से बीते वित्तीय वर्ष में मिली रकम से इसकी माइक्रोसर्फेसिंग का कार्य किया जाएगा। बता दें डीएनडी सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर टोल मुक्त हो गया है लेकिन इसके रखरखाव की जिम्मेदारी एनटीबीसीएल विज्ञापन से मिलने वाले राजस्व के जरिये कर रही है। जी-20 से पहले डीएनडी की पांच करोड़ रुपये में माइक्रोसर्फेसिंग की गई थी।

    सड़क का हिस्सा कई जगह पर फिर से खराब हो चुका है। यहां गड्ढे हैं तो सड़क पर गिट्टियां बिखरी हुईं हैं। वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग रहा है तो दोपहिया वाहन सवारों के चोटिल होने का डर बना रहता है। एनटीबीसीएल ने बोर्ड मीटिंग में पांच करोड़ रुपये में डीएनडी की रिसर्फेसिंग कराने की सहमति दी है। मानसून के बाद यहां पर कार्य शुरू किया जाएगा। कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया या अन्य कोई जरिया होगा इस पर अभी निर्णय लिया जाएगा।

    विज्ञापन से मिले 11 करोड़, 3.40 करोड़ प्राधिकरण को दिए

    डीएनडी पर विज्ञापन के जरिये एनटीबीसीएल को राजस्व मिल रहा है। बीते वित्तीय वर्ष में कंपनी को विज्ञापन के जरिये 11 करोड़ रुपये मिले। कंपनी ने 3.40 करोड़ रुपये नोएडा प्राधिकरण को दिए हैं।

    दो लाख वाहनों का सुगम होता यातायात

    डीएनडी से प्रतिदिन दो लाख से अधिक वाहन गुजरते हैं। सड़क की माइक्रोसर्फेसिंग होने के बाद इन वाहनों का सफर और अधिक सुगम और सुरक्षित होगा।