Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Greater Noida: बराती खा रहे थे खाना, अचानक हुआ कुछ ऐसा; युवक को पीट-पीटकर किया घायल

    Updated: Fri, 13 Sep 2024 06:15 PM (IST)

    ग्रेटर नोएडा में बरात में खाना खाने को लेकर हुए विवाद में एक युवक को पीट-पीटकर घायल कर दिया गया। पीड़ित के भाई ने चार लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया गया कि कोतवाली दादरी नगर में बारात आई थी बरात में खाना खाने के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया था।

    Hero Image
    ग्रेटर नोएडा में बरात में दो पक्षों के बीच हुआ विवाद। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी। जागरण, दादरी। ग्रेटर नोएडा के कोतवाली दादरी नगर में आई बरात में खाना खाने को लेकर बरातियों में हुए विवाद के चलते एक पक्ष के लोगों ने एक युवक को पीटकर घायल किया। पीड़ित के भाई की शिकायत पर चार के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार, पिलखुवा, हापुड़ के मुरसलीम ने बताया कि 11 सितंबर को पिलखुवा से दादरी फार्म हाउस पर बरात आई थी। बरात में भाई नदीम भी शामिल हुआ था। खाना खाते समय उसका विवाद बरात में आए अन्य युवकों से हो गया। उस वक्त लोगों ने मामला शांत करा दिया।

    लाठी-डंडों से किया हमला

    खाना खाने के बाद जब वह रात्रि साढ़े नौ बजे मौसी के यहां मिलने नई आबादी जा रहा था तो रास्ते में खड़े वसीम, भूरे, समीर व नफीस ने लाठी-डंडों से उस पर हमला कर दिया, जिससे उसके सिर व पीठ पर चोट आई।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand Crime News: शादी का वादा कर विधवा से बनाए संबंध, फ‍िर मुकरा कहा- धर्म बदलो तभी होगा निकाह

    स्वजन ने उसे अस्पताल में भर्ती कराकर बृहस्पतिवार को चारों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।

    यह भी पढ़ें- UP Crime: हाईवे पर यात्रा के दौरान कोई नाम से बुलाए तो खबरदार! बदमाशों का गिरोह आपको बना सकता है शिकार