नोएडा-ग्रेटर नोएडा वालों का सफर होगा आसान, इन रूटों पर दौड़ेंगी डीजल मिनी बसें
नोएडा डिपो को देहात क्षेत्रों के लिए सीएनजी की जगह डीजल मिनी बसें मिलीं जिससे संचालन रुका हुआ है। 10 में से केवल 5 बसें मिलीं और डिपो में खड़ी हैं। डिपो प्रबंधन ने शासन को पत्र लिखकर बसों को सीएनजी या डीजल में उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है ताकि देहात क्षेत्र में यातायात सुगम हो सके और संचालन जल्द शुरू हो सके।

जागरण संवाददाता, नोएडा। मोरना डिपो 10 की अपेक्षा पांच मिनी बसें मिलीं हैं। तीन दिन से यह बसें डिपो में खड़ी हैं। सीएनजी नहीं होने से इनका संचालन अभी नहीं हो सका है। डिपो की ओर से सभी बसें सीएनजी या डीजल देने के लिए शासन को पत्र भी लिखा गया है। शासन से जवाब का इंतजार है। इन बसों का संचालन देहात क्षेत्र को यातायात से पोषित करना था।
बता दें मोरना डिपो में 44 सीटर पांच मिनी डीजल बसें तीन दिन पहले कानपुर से मिलीं हैं। इनका संचालन नहीं हो सका है। रोडवेज के पास खुद का सीएनजी पंप है। बसें डीजल होने से इनका संचालन अभी नहीं हो सका है। जल्द पांच बसें और मिलेंगी।
इससे पहले डिपो प्रबंधन ने शासन को पत्र लिख सभी बसें डीजल या सीएनजी की उपलब्ध कराने के लिए पत्र लिखा है। हालांकि इन बसों के रूट निर्धारित हैं। लेकिन, डीजल बसें होने के चलते इनका संचालन नहीं हो सका है।
बुधवार को पांच और बसें आ सकतीं हैं। पूर्व में डिपो से 52 सीटर बसें देहात से होते हुए लान्ग रूट पर चलतीं थीं। मिनीं बसों का संचालन होता है तो नोएडा से ग्रेटर नोएडा के 10 गावों में दर्जनों गांवों को जोड़ते हुए सुगम यातायात बनाएंगी।
एआरएम रोहताश सिंह ने बताया कि डीजल बसों से संबंधित पत्र लिखा गया है। डिपो से जल्द ही इनका संचालन करने की तैयारी है।
इन रूट पर दौड़ेंगी बसें
- नोएडा–ग्रेटर नोएडा–रबुपुरा–झांझर–रन्हैरा
- नोएडा–ग्रेटर नोएडा–जेवर कट–जहांगीरपुर-लौदाना
- नोएडा–ग्रेटर नोएडा–परीचौक–जेवर–बिलासपुर-दनकौर-झाझर
- नोएडा–ग्रेटर नोएडा–परीचौक–जेवर–हामिदपुर–झुप्पा
- नोएडा–परीचौक–रबुपुरा–तिर्थली–कौली-गोविंदगढ़-कोठरा-झुप्पा
- नोएडा–खेड़मोड़–तकीपुर–अनवरपुर–चांदपुर–मोहद्दीनपुर
- नोएडा–सूरजपुर–दादरी–महावर
- नोएडा–बदौली-सूरजपुर–दादरी–कलौंदा
- नोएडा–डेहरा–झाल
- नोएडा–छायसा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।