Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्री पार्किंग के बावजूद सड़कों पर खड़े हैं वाहन, आवाजाही में दिक्कत, यातायात पुलिस ने नहीं उठाया कोई कदम

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Fri, 27 Jan 2023 11:20 AM (IST)

    Greater Noida शहर की सड़कें पार्किंग में बदलती जा रही हैं। निश्शुल्क पार्किंग की सुविधा होने के बावजूद सड़कों पर वाहन खड़े किए जा रहे हैं। सड़कों पर आवाजाही में दिक्कत हो रही है लेकिन प्राधिकरण व यातायात पुलिस कोई कदम नहीं उठा रही है।

    Hero Image
    ग्रेटर नोएडा में आबादी बढ़ने के साथ वाहनों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है।

    ग्रेटर नोएडा, जागरण संवाददाता। शहर की सड़कें पार्किंग में बदलती जा रही हैं। निश्शुल्क पार्किंग की सुविधा होने के बावजूद सड़कों पर वाहन खड़े किए जा रहे हैं। सड़कों पर आवाजाही में दिक्कत हो रही है, लेकिन प्राधिकरण व यातायात पुलिस कोई कदम नहीं उठा रही है। ग्रेटर नोएडा में आबादी बढ़ने के साथ वाहनों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। वाहनों के लिए व्यवस्थित पार्किंग बड़ी जरूरत बन गई है, लेकिन कई जगहों पर पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहां पार्किंग की व्यवस्था है, वहां भी सड़कों पर वाहनों की भीड़भाड़ है। सबसे अधिक परेशानी अल्फा कमर्शियल बेल्ट, जगत फार्म मार्केट व अल्फा दो सेक्टर की है, जहां सड़कें पूरी तरह से पार्किंग स्थल में बदल गई हैं। लोग वाहनों को बेतरतीब खड़ा करते हैं। सड़क संकरी होने से वाहनों की आवाजाही में दिक्कत होती है। चंद मिनट की दूरी तय करने में काफी समय लगता है।

    कमर्शियल बेल्ट की पार्किंग रहती है खाली

    अल्फा कमर्शियल बेल्ट में बैंक, व्यापारिक प्रतिष्ठान से लेकर रेस्त्रां और कोचिंग सेंटर हैं। वाहनों की पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह दी गई है, मेट्रो स्टेशन से सटी पार्किंग भी है जो निश्शुल्क है। लेकिन कमर्शियल बेल्ट में वाहनों का दबाव पूरी तरह सड़क पर है। सर्विस रोड व मेट्रो कारिडोर के नीचे से गुजरने वाली सड़कों पर वाहनों की पार्किंग की वजह से दिनभर जाम की स्थिति रहती है। यही हालात जगत फार्म मार्केट में भी है।

    सड़कों पर वाहन खड़े होने से जाम लग जाता है

    व्यावसायिक कांप्लेक्स में पार्किंग बनाने की अनिवार्यता है, लेकिन जगतफार्म में बने अधिकतर प्लाजा में पार्किंग नहीं है। सड़कों पर वाहन खड़े होने के कारण जाम की स्थिति गंभीर हो चुकी है। अल्फा दो मार्केट में भी पार्किंग के स्थान को रेहड़ी पटरी वालों ने कब्जा लिया है। यहां भी वाहनों को खड़ा करने के लिए सड़क ही एकमात्र जगह है।

    मेट्रो की तीन पार्किंग

    शहर में मेट्रो के लिए तीन जगह पार्किंग है। इसमें परीचौक, अल्फा कमर्शियल बेल्ट व डेल्टा मेट्रो स्टेशन शामिल हैं। डेल्टा मेट्रो स्टेशन पर ही केवल पार्किंग चार्ज वसूला जाता है। जहां दिनभर में महज पचास वाहन ही पहुंचते हैं। पार्किंग में दो पहिया के लिए शुरुआत के छह घंटे के लिए पंद्रह व बारह घंटे के लिए 25 रुपये शुल्क हैं। चार पहिया के लिए छह घंटे के लिए 25 व 12 घंटे के लिए 50 रुपये शुल्क तय है।