Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Weather and AQI Today: दिल्ली-NCR में सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, शिमला से भी ठंडा रहा नोएडा; जानिए AQI का हाल

    दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। तेज सर्द हवाएं लोगों को परेशान कर रही हैं। नोएडा में सोमवार का दिन शिमला से भी ठंडा रहा। सोमवार को नोएडा का अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि शिमला का तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने नोएडा में कोल्ड डे घोषित किया है। अगले दो से तीन दिनों तक तेज हवाओं से ठिठुरन बढ़ेगी।

    By Pravendra Singh Sikarwar Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Tue, 31 Dec 2024 08:21 AM (IST)
    Hero Image
    शीतलहर से बचने के लिए कुछ इस तरह अपने आप को गर्म कपड़ों से ढककर जाते लोग। फोटो- ध्रुव कुमार

    जागरण संवाददाता, नोएडा। दिल्ली-एनसीआर में सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। सोमवार को नोएडा का अधिकतम तापमान 15 और शिमला का 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। नोएडा का तापमान शिमला से एक डिग्री सेल्सियस कम दर्ज होने मौसम विभाग ने कोल्ड डे घोषित किया। मौसम के जानकारों के अनुसार अगले दो से तीन दिनों तक तेज हवाएं शहर के लोगों को परेशान कर सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई दिल्ली कर्तव्य पथ पर सुरक्षा में तैनात जवान। फोटो- जागरण आर्काइव

    खराब श्रेणी में दिल्ली के ज्यादातर इलाकों की हवा 

    केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में मंगलवार सुबह को एयर इंडेक्स खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। अलीपुर में 264 (खराब), अशोक नगर में 267 (खराब), चांदनी चौक में 136 (मध्यम), द्वारका में 254 (खराब), जहांगीरपुरी में 314 (बहुत खराब) और रोहिणी में 280 (खराब) दर्ज किया गया। 

    इसके अलावा, गाजियाबाद के इंदिरापुरम में 206 (खराब) और नोएडा सेक्टर-116 में 202 (खराब) रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 09.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 10.05 डिग्री सेल्सियस और 20.84 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। वहीं, हवा 25 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेगी।

    उत्तरी-पश्चिमी हवाओं से बढ़ेगी ठिठुरन

    सर्द रात के बाद दो दिनों से दिन में भी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ाई है। सोमवार को नोएडा का अधिकतम तापमान 15 और न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। नोएडा में दिन का पारा शिमला शहर से एक डिग्री सेल्यियस कम दर्ज हुआ।

    कड़ाके की सर्दी के बीच गर्म कपड़े पहने और कान ढके नजर आए लोग।  फोटो- जागरण

    रविवार की अपेक्षा सोमवार को अधितमम तापमान में चार डिग्री सेल्यियस की कमी दर्ज हुई। मौसम के जानकार महेश पलावत ने बताया आगे दो से तीन दिन तक उत्तरी-पश्चिमी हवाओं के चलने से दिन में भी सर्दी रहेगी।

    कनॉट प्लेस में कड़ाके की ठंड से बचने के लिए कुछ इस तरह अपने आप को गर्म कपड़ों से ढककर जाते लोग। फोटो- ध्रुव कुमार

    ये भी पढ़ें-

    अगले दो दिन गलन भरी सर्दी करेगी परेशान

    मौसम साफ रहेगा, लेकिन धूप हल्की रहेगी और देर से निकलेगी। ऐसे में राहत के आसार कम हीं हैं। सुबह व शाम धुंध नजर आ सकती है। मंगलवार को भी पारा स्थिर रहने से कोल्ड डे नजर आ सकता है। आगे के दिनों में गलन भरी सर्दी लोगों को परेशानी कर सकती है।

    नोएडा में बिना हेलमेट बाइक पर जाता युवक। 

    गुनगुनी धूप निकलते ही पार्कों में बच्चों को लेकर पहुंचे लोग

    सोमवार को देरी से धूप निकली तो ठंड से कांप रहे लोग बच्चों को साथ लेकर पार्कों में टहलने के लिए पहुंचे। बच्चे झूलों और स्लाइड्स पर खेलते हुए उत्साह से भरे नजर आए।

    नोएडा के पार्क में खेलते बच्चे। फोटो- सौरभ राय

    उनके खिलखिलाने की आवाज पूरे माहौल को जीवंत बना रही थी। वहीं, परिवार के बड़े सदस्य पार्क में बैठकर धूप सेक रहे थे। कुछ लोग बेंच पर बैठे थे, तो कुछ चटाई बिछाकर जमीन पर आराम करते दिखे। सर्दी की गुनगुनी धूप ने सभी को राहत दी।

    दिसंबर में दूसरी बार मिली साफ हवा

    बीते दिनों वर्षा के बाद शहर के लोगों को दूसरी बार साफ हवा नसीब हुई। शनिवार को शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 88 अंक ग्रीन जोन में दर्ज हुआ। वहीं, दूसरी बार सोमवार को एक्यूआई 100 अंक ग्रीन जोन में दर्ज हुआ। हवा की गति तेज होने से नव वर्ष पर प्रदूषण से राहत नजर आ सकती है।

    यहां जानिए अपने इलाके का ताजा एक्यूआई

    https://airquality.cpcb.gov.in/AQI_India/

    यहां जानिए मौसम का हाल

    https://mausam.imd.gov.in/