Noida Pollution: हवा में जहरीलापन बरकरार, दिल्ली-NCR में अगले दो दिन बारिश की संभावना, पढ़िए ताजा अपडेट
Noida Pollution वायु प्रदूषण का अनुमान लगाने वाली संस्था सफर के मुताबिक मंगलवार को सतह पर चलने वाली हवा की रफ्तार आठ किलोमीटर प्रतिघंटा रही। हवा की रफ्तार पूर्व या दक्षिण पूर्व दिशा रहने से वायु प्रदूषण के बहुत खराब स्तर में बने रहने की संभावना है।

नोएडा, जागरण संवाददाता। हवा की दिशा बदलने से दो दिन राहत के बाद मंगलवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) में बढ़ोतरी के साथ दिन में स्माग छाया रहा। वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आइएनडी) ने पश्चिमी विक्षोभ के असर से बुधवार को हल्की वर्षा की संभावना व्यक्त की है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार मंगलवार को ग्रेटर नोएडा में पीएम-10 प्रदूषक कणों का स्तर-348 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर और नोएडा में पीएम-10 प्रदूषक कणों का स्तर-333 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर रहा।
मंगलवार को धुंधला दिखा आसमान
हवा में पीएम-10 का स्तर 100 से कम और पीएम-2.5 का स्तर 60 से कम होना चाहिए। देखा जाए अभी भी शहरवासियों को अभी भी मानकों से कई गुना ज्यादा प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है। दीपावली के आसपास हवा पिछले कई वर्षो के मुकाबले साफ थी, लेकिन पराली जलाने की घटनाओं में तेजी से हवा जहरीली होने लगी। बीते दो दिन हवा की दिशा उत्तरी पश्चिमी होने से स्माग का असर कम देखने को मिला। लेकिन मंगलवार को प्रदूषक कणों की परत जमने से आसमान धुंधला सा नजर आया। वायु प्रदूषण का अनुमान लगाने वाली संस्था सफर के मुताबिक मंगलवार को सतह पर चलने वाली हवा की रफ्तार आठ किलोमीटर प्रतिघंटा रही। हवा की रफ्तार पूर्व या दक्षिण पूर्व दिशा रहने से वायु प्रदूषण के बहुत खराब स्तर में बने रहने की संभावना है।
धूल और धुएं से खराब हो रही हवा
ग्रेप नियम के तहत सरकारी योजनाओं से जुड़ी पाबांदियों को वापस लिए जाने के बाद सरकारी और आवश्यक सेवाओं का निर्माण कार्य फिर से शुरु हो गया है। सड़क पर डंपर और ट्रैक्टर ट्राली दौड़ रही है। ओवरलोड वाहनों से निर्माण सामग्री बालू, मौरंग के अलावा मिट्टी भरी होने से जब डंपर एक जगह से दूसरी जगह जाता है तो धूल उड़ती है। पुराने वाहनों पर शिकंजा नहीं कसने और कूड़ा जलाने की घटनाएं हवा को बहुत खराब श्रेणी में बनाए रखने में सहायक है।
पारे में गिरावट से बढ़ी सर्दी
तापमान में गिरावट के साथ सर्दी बढ़ने लगी है। मंगलवार शाम तेज हवाओं चलने के घरों से बाहर निकले लोगों ने सर्दी महसूस की। अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। स्काईमेट वेदर के मौसम विज्ञानी का कहना है कि हरियाणा और दिल्ली के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। इसके प्रभाव से बुधवार और बृहस्पतिवार को छिटपुट वर्षा की संभावना है। हालांकि वर्षा से दिल्ली और एनसीआर के प्रदूषण पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा। क्योंकि, प्रदूषक तत्वों को धोने के लिए मध्यम और निरंतर वर्षा की आवश्यकता होती है। जिसकी हाल में कोई उम्मीद नहीं है।
बच्चे, बुजुर्ग, गर्भवती की परेशानी बढ़ी
मेट्रो अस्पताल की मेडिकल डायरेक्टर डॉ कनिका कंवर बढ़ते प्रदूषण से लोग आंखों में जलन और सांसों की जकड़न से परेशान हैं। सुबह और शाम के समय स्थिति ज्यादा गंभीर हो रही है। अस्पताल पहुंच रहे मरीजों में अधिकांश बुजुर्ग, बच्चे, गर्भवती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।