Noida property Expo: दिल्ली-NCR में प्रॉपर्टी खरीदने का शानदार मौका, छूट के साथ लोन का भी मिलेगा ऑप्शन
सेक्टर-18 स्थित रेडिसन ब्लू होटल में 15 अक्टूबर को दैनिक जागरण प्रॉपर्टी एक्सपो का आयोजन किया जाएगा। प्रॉपर्टी एक्सपो में लोगों के पास कम दाम पर सपनों का आशियाना व दुकान खरीदने का मौका होगा। इसमें कई रियल स्टेट कंपनियां प्रतिभाग कर रही है। एनसीआर में घर के साथ व्यावसायिक प्रोजेक्ट में भी निवेश के विकल्प मिलेंगे। साथ ही छूट के साथ लोन लेने का भी विकल्प होगा।

जागरण संवाददाता, नोएडा। दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ गोवा में आवासीय प्लॉट या फ्लैट या वाणिज्यिक संपत्तियां खरीदने की योजना को मूर्त रूप देने और सबसे शानदार संपत्ति खरीदने का मौका आपके पास आगामी रविवार यानि 15 अक्टूबर को रहेगा।
संपत्तियों की कीमतें इस समय स्थिर होने के कारण यह सबसे बेहतर मौका है। वर्तमान समय में संपत्ति जिस कीमत पर मिल जाएगी, भविष्य में उसी संपत्ति की कीमत आपको बढ़ी हुई मिलेगी और एक अच्छा मौका आपके हाथ से निकल जाएगा।
रेडी टू मूव फ्लैट खरीदने का मौका
इस समय ली गई प्रॉपर्टी और विशेष तौर पर रेडी टू मूव फ्लैट आपको सस्ती मिलेगी। सेक्टर-18 स्थित रेडिसन ब्लू होटल में 15 अक्टूबर को दैनिक जागरण प्रॉपर्टी एक्सपो का आयोजन किया जाएगा। प्रॉपर्टी एक्सपो में लोगों के पास कम दाम पर सपनों का आशियाना व दुकान खरीदने का मौका होगा।
साथ ही निवेश के उचित अवसर देगा। एक छत के नीचे अलग-अलग रियल एस्टेट कंपनियों द्वारा दिए जाए रहे आफर का लाभ उठा सकेंगे। इसमें कई रियल स्टेट कंपनियां प्रतिभाग कर रही है। एनसीआर में घर के साथ व्यावसायिक प्रोजेक्ट में भी निवेश के विकल्प मिलेंगे। साथ ही छूट के साथ लोन लेने का भी विकल्प होगा।
प्रॉपर्टी एक्सपो में इनके होंगे स्टाल
ओमेक्स, प्रतीक, गौर संस, आदिनाथ, बुलमैन, हैप्पी होम्स, वीवीआइपी, सेवियर, भूटानी, सिक्का, इनवेस्टर्स क्लीनिक, शिवांस बिल्डर, वैधिक फार्म गोवा, केबी मार्ट, मून ग्लेड रियल्टी समेत अन्य शामिल रहेंगे।
निश्शुल्क मिलेगा प्रवेश
प्रॉपर्टी एक्सपो सुबह नौ बजे से शाम तक लोगों के लिए खुला रहेगा। प्रॉपर्टी एक्सपो कार्यक्रम में लोगों से कोई प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाएगा। ऐसे में आप निश्शुल्क प्रवेश पा सकते हैं। इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
यह भी होगा आकर्षण का केंद्र
- एक्सपो में आने वाले लोगों के लिए हर घंटे लक्की ड्रा का आयोजन।
- प्रॉपर्टी पसंद आने पर फ्री साइट विजिट की सुविधा।
- वास्तु संबंधी जानकारी मिलेगी विशेषज्ञों से निश्शुल्क।
- स्पाट बुकिंग पर निश्चित रूप से मिलेगा उपहार।
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
एक्सपो में आने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए आप 9818894417, 9911972878 पर अपना नाम व उम्र आप किस तरह की प्रॉपर्टी लेना चाहते के साथ व्हाट्सएप संदेश भेज सकते हैं। जहां आपकी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।