Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida News: समन्वय व सतत संवाद हमारी सनातन परंपरा का हिस्सा : विनोद बंसल

    By Vaibhav TiwariEdited By: Prateek Kumar
    Updated: Sun, 02 Oct 2022 07:52 PM (IST)

    हिंदू समाज सबके साथ समानता का व्यवहार करता है। यह सर्व स्पर्शी समाज है। इसका संवाद तंत्र सतत चलने वाला है। हमारा मतभेद राष्ट्र के प्रति वैमनस्य रखने आतंकियों को पोषण देने देश की संस्कृति समाज का उपहास उड़ाने व इसके पीछे खड़े लोगों से है।

    Hero Image
    देश की संस्कृति, सभ्यता पर चोट करने वाले बर्दाश्त नहीं।

    नोएडा, जागरण संवाददाता। हिंदू समाज सबके साथ समानता का व्यवहार करता है। यह सर्व स्पर्शी समाज है। इसका संवाद तंत्र सतत चलने वाला है। हमारा मतभेद राष्ट्र के प्रति वैमनस्य रखने, आतंकियों को पोषण देने, देश की संस्कृति समाज का उपहास उड़ाने व इसके पीछे खड़े लोगों से है। इसी क्रम में सर संघ चालक मोहन भागवत ने मस्जिद व मदरसे का दौरा किया है। यह लोगों के लिए नया हो सकता है, लेकिन हमारी परंपरा का हिस्सा है। यह बातें सेक्टर- 62 स्थित रामलीला मैदान में पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने दैनिक जागरण से विशेष बातचीत में कही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समन्वय हमारी परंपरा का हिस्सा रहा

    उन्होंने कहा कि समन्वय हमारी परंपरा का हिस्सा रहा है। हम सत्य की खोज करने में सक्रिय रहते है। देश में हिंदू समाज के बहुसंख्यक रहने तक ही सेक्युलरिज्म जिंदा है। कई बेटियां लव जेहाद का शिकार हो चुकी हैं। 

    निशाने पर हैं राष्ट्रवादी

    विशेष समाज के लोग सर तन से जुदा होने की बात करते हैं। ऐसी हालत में आत्मरक्षा के लिए लोगों को कुछ भी करना पड़ेगा। पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआई) के निशाने पर राष्ट्रवादी शक्तियां थी। मौजूदा सरकार में समाज व देश विरोधी कार्य करने वालों पर अंकुश लग रहा है। अब उनका अंत निश्चित है। काशी विश्वनाथ मंदिर हमारे संकल्प का हिस्सा है। पूज्य संतों ने 1984 में सरयू के तट पर काशी, मथुरा व अयोध्या का संकल्प लिया है। समाज खड़ा हो रहा है। समाज के आह्वान पर हम काम कर रहे है। न्यायालय इसपर फैसला करेगा। सत्य जल्द ही लोगों के समक्ष आ जाएगा।

    लंपी संक्रमण पर सरकारें दिखाएं गंभीरता

    लंपी संक्रमण से हजारों गाय की मौत के सवाल पर उन्होंने कहा कि गो - वंशी के लिए विश्व हिंदू परिषद ने टीकाकरण व दवा लगाने का काम किया है। सरकारों द्वारा इसपर और सक्रियता बरतनी चाहिए। इसके लिए विभागों में समन्वय बैठाकर कार्य करना चाहिए, जिससे इस बीमारी से गो- वंशी को बचाया जा सके।

    Mulayam Singh Yadav Health Update: मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ी, आइसीयू में किया गया शिफ्ट

    दिल्ली- एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक