Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida International Airport : अगले हफ्ते शुरू होगा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य

    By Jp YadavEdited By:
    Updated: Wed, 18 Aug 2021 08:04 AM (IST)

    Noida International Airport दिल्ली-एनसीआर के लोगों की मुराद जल्द पूरी होगी। दरअसल विकासकर्ता कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (वाइआइएपीएल) एयरपोर्ट का निर्माण कार्य शुरू करेगी। सबसे पहले चारदीवारी वाइआइएपीएल कार्यालय और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) की इमारत बनाई जाएगी।

    Hero Image
    Noida International Airport : अगले हफ्ते शुरू होगा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य

    नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा, जागरण संवाददाता। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य अगले एक सप्ताह में शुरू हो जाएगा। इसको लेकर सभी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नियाल) के बाद यमुना प्राधिकरण ने भी मास्टर प्लान को मंजूरी दे दी है। विकासकर्ता कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (वाइआइएपीएल) एयरपोर्ट का निर्माण कार्य शुरू करेगी। सबसे पहले चारदीवारी, वाइआइएपीएल कार्यालय और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) की इमारत बनाई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यमुना प्राधिकरण के नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले चरण का मास्टर प्लान पास करने के बाद अब सभी एजेंसियों ने मंजूरी दे दी है। नियाल बोर्ड में मास्टर प्लान ले जाने से पहले इसे मिनिस्ट्री आफ सिविल एविएशन (मोका), भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और डायरेक्टर जनरल आफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) के पास भेजा था। इन एजेंसियों ने मास्टर प्लान में कुछ सुझाव दिए थे, जिन्हें शामिल कर इसे दोबारा एजेंसियों के पास भेजा गया था। यहां से मंजूरी मिलने के बाद 13 अगस्त को नियाल के बोर्ड में सहमति दी गई।

    बोर्ड बैठक में मास्टर प्लान को यमुना प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में पास कराने को कहा गया। यमुना प्राधिकरण ने बोर्ड बैठक में देखा गया कि बिल्डिंग बायलाज के मुताबिक मास्टर प्लान है। ग्राउंड कवरेज और एफएआर भी नियमों के मुताबिक है। इसके बाद इसे पास कर दिया गया। विकासकर्ता कंपनी से 90 दिन में कार्ययोजना जमा करने को कहा गया है। उम्मीद है कि कंपनी 15 दिन के अंदर कार्ययोजना नियाल को सौंप देगी। यमुना प्राधिकरण ने कहा है कि विकासकर्ता कंपनी को व्यावसायिक गतिविधियों के लिए अलग से नक्शा पास कराना होगा।

    गौरतलब है कि गौतमबुद्धनगर के जेवर इलाके में बनने जा रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा। इस एयरपोर्ट से न केवल दिल्ली, बल्कि उत्तर प्रदेश और हरियाणा के लोगों को भी फायदा होगा।