Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida News: दो फार्च्यूनर के बोनट पर खड़े होकर स्टंट कर रहा था युवक, दूसरा बाइक पर दिखा रहा था हीरोगीरी, अब पुलिस कर रही तलाश

    By Geetarjun GautamEdited By:
    Updated: Sat, 21 May 2022 08:46 PM (IST)

    Noida News 10 और 15 सेकेंड के दो वीडियो सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर वायरल हुए हैं। पुलिस ने दोनों वीडियो को संज्ञान में लिया है। पुलिस जांच कर र ...और पढ़ें

    Hero Image
    फार्च्यूनर और बाइक से स्टंट करते हुए युवकों का वीडियो वायरल

    नोएडा, जागरण संवाददाता। दो फार्च्यूनर कार के बोनट पर चढ़कर अजय देवगन के स्टाइल में स्टंट करते हुए युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर शनिवार को वायरल हो गया है। नोएडा पुलिस को टैग करते हुए लोगों ने युवक पर कार्रवाई करने की मांग की है। एक अन्य वीडियो भी शनिवार को वायरल हुआ, जिसमें एक युवक बाइक पर सवार होकर सलमान खान की तरह स्टंट कर एक टायर पर बाइक चला रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों वीडियो सेक्टर-113 कोतवाली क्षेत्र स्थित सोरखा गांव के बताए जा रहे हैं। कोतवाली प्रभारी शरदकांत शर्मा ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद वाहन और युवक की तलाश पुलिस की टीमें कर रही हैं। जल्द ही वाहन को जब्त कर लिया जाएगा।

    यातायात पुलिस स्टंट करने वालों पर कार्रवाई लगातार कर रही है, लेकिन सड़कों पर स्टंट करने वालों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। राजीव यादव के नाम से एक इंस्टाग्राम पोस्ट की गई है, जिसमें दस सेकेंड के वीडियो में एक युवक दो फारच्यूनर के बोनट पर पांव रखकर स्टंट कर रहा है।

    वहीं 15 सेकेंड के एक अन्य वीडियो में एक युवक एक टायर पर बाइक चला रहा है। बाइक चला रहे युवक ने हेलमेट भी नहीं लगाया हुआ है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर लाइक पाने की चाहत में युवक स्टंट कर अपनी जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

    स्टंट करने वाले युवकों को स्टंट न करने के बारे में जागरूक किया जा रहा है। हर रविवार को शहर की सीमाओं पर बाइक से स्टंट करने वालों की भीड़ जमा होती है, जिन्हें यातायात पुलिस वापस भेज देती है।