CM YOGI Noida Visit: नोएडावासियों की बल्ले-बल्ले, सीएम योगी ने दी करोड़ों की सौगातें
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने 14 उद्यमियों को प्रोत्साहन के तौर पर 617 करोड़ रुपये का चेक दिया और शहरवासियों को करोड़ों रुपये की सौगातें दीं। इस दौरे में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के कार्यालय का भूमि पूजन सिफी डाटा सेंटर का उद्घाटन और 600 बेड वाले शारदा अस्पताल का उद्घाटन शामिल था।

आईएएनएस, नोएडा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस दौरान सीएम योगी ने 14 उद्यमियों को प्रोत्साहन के तौर पर 617 करोड़ रुपये का चेक दिया। इसके साथ ही उन्होंने शहरवासियों को करोड़ों रुपये की सौगात भी दी।
माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के कार्यालय का भूमि पूजन
सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह 10:40 बजे सेक्टर 128 स्थित जेपी विशटाउन के हेलीपैड पर पहुंचे और इसके बाद अपने कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने सिफी डाटा सेंटर का उद्घाटन करने के बाद सेक्टर 145 स्थित माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के कार्यालय का भूमि पूजन किया और 11:35 बजे एमएक्यू सॉफ्टवेयर कंपनी का उद्घाटन किया। इसके बाद वे शारदा अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने 600 बेड वाले अस्पताल का उद्घाटन किया।
इस दौरान सीएम योगी ने अपने संबोधन में सरकार की कई उपलब्धियां गिनाईं। जिसमें उन्होंने कहा कि शारदा विश्वविद्यालय के पास 600 बेड अतिरिक्त अस्पताल होने के साथ कुल 1200 बेड हो गए हैं। सभी सुपर स्पेशियलिटी सुविधा हैं। यूपी के वासियों को अन्य जगह जाने पर मजबूर होना पड़ता था। वह अब ग्रेनो में इलाज करा सकेंगे। एक सभ्य सोसायटी के लिए अच्छे स्वास्थ्य केंद्र होने चाहिए।
पिछले 10 साल में पीएम के नेतृत्व में देश ने किया काफी विकास-योगी
निजी क्षेत्र ने इसमें भागीदार बन सरकार की बड़ी मदद की है। शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों क्षेत्र में निजी क्षेत्र की भागीदारी प्रदेश को प्रगति पर ले जा रहा है। पिछले 10 वर्ष में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश ने काफी विकास किया। 10 वर्ष में 22 एम्स खुले। इससे पहले 60 वर्ष में सिर्फ 6 खुले।
यूपी में पहले मेडिकल कॉलेज 12 थे। हमने 40 शुरू किए। तीन पीपीपी मोड में। वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज की ओर कदम बढ़ाए। महराजगंज, संभल और शामली में खुले। प्रदेश में हर जनपद में निःशुल्क डायलीसिस शुरू की। सीटी और एम आर आई निःशुल्क शुरू कराया।
सभी को 5 लाख रुपये तक की आयुष्मान कार्ड की मिली सुविधा
हर रविवार को पीएचसी मुख्यमंत्री आरोग्य मेला होता है। ओपीडी चलती है। जांच होती है। 10 करोड़ गोल्डन कार्ड जारी किया। इस बार बजट में सभी आंगनवाड़ी, आशा, चौकीदार सभी को 5 लाख आयुष्मान कार्ड देने की सुविधा शुरू की है। महाकुंभ में 66 करोड़ लोग पहुंचे, ये सब कुशल प्रबंधन से हुआ।
लोग पहुंचे लेकिन उन्होंने आने से पहले कोई कोई चिंता नहीं की। अनुमान से प्रतिदिन तीन से चार गुना लोग पहुंचे। सनातन के अलावा सभी ने कुंभ में डुबकी लगाई और धन्य हो कर गए। मेडिकल टूरिज्म आज बड़ा क्षेत्र बन रहा है।
हमारे NCR के लोगों को जो सुविधा चाहिए थी स्वास्थ्य क्षेत्र में, वो शारदा में अब मिलेगी। कोविड काल खंड में शारदा ने सरकार के साथ मिल अच्छी सेवा और सुविधा दी। 400 बेड शुरू में दिए। दिल्ली में व्यवस्था बिगड़ी थी, वहां से लोग गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद यहां तक की बागपत, शामली तक लोग गए। होली की सभी को बधाई देने के साथ सीएम योगी ने अपना संबोधन खत्म किया।
सुरक्षा रही चाक-चौबंद
उल्लेखनीय है कि उनके दौरे को देखते हुए यातायात विभाग ने डायवर्जन प्लान जारी किया है और सुरक्षा के लिए अलग-अलग इलाकों में करीब 500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
इसके अलावा ट्रैफिक कंट्रोल रूम से भी सभी रास्तों पर नजर रखी जाएगी। सीसीटीवी कैमरों के जरिए पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगी। घर से निकलने वाले वाहन चालकों को पहले ट्रैफिक डायवर्जन प्लान देखना चाहिए। ऐसी अपील यातायात विभाग की ओर से की गई है।
यह दौरा नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विकास की दिशा में एक अहम कदम साबित होगा, जिससे इन इलाकों में रोजगार के अवसरों के साथ-साथ बुनियादी ढांचे का भी विकास होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।