Noida News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बस टर्मिनल निरीक्षण का कार्यक्रम हुआ निरस्त
Yogi Adityanath in Noida मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नोएडा में बस टर्मिनल का निरीक्षण करने का कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है। वह आज ग्रेटर नोएडा में आईआईटीजीएलएन का निरीक्षण कर सकते हैं। बस टर्मिनल पर लगाई गई पुलिसकर्मियों की ड्यूटी निरस्त कर दी गई है।

ग्रेटर नोएडा, जागरण संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सेक्टर 82 में आज यानी सोमवार को बस टर्मिनल के निरीक्षण करने का कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है। बस टर्मिनल पर लगाई गई पुलिस कर्मियों की ड्यूटी हटा दी गई है। दो दिवसीय दौरे पर ग्रेटर नोएडा पहुंचे मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में रविवार देर रात बदलाव किया गया है।
जागरण संवाददाता प्रवीण विक्रम सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक सीएम योगी बस टर्मिनल पर ना जाकर सोमवार को आईआईटीजीएलएन का निरीक्षण कर सकते हैं। वहीं रविवार रात गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में रात्रि प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रात करीब 9:30 बजे रात्रि विश्राम पर चले गए।
सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध
गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में ठहरने के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक ना हो इस वजह से गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के आसपास के क्षेत्र को छावनी में तब्दील किया गया है।
रविवार शाम जब मुख्यमंत्री जीबीयू में पहुंचे तो शैक्षिक बैठक करने के बाद वह जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के साथ चार किसानों से भी मिले। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि किसानों को किसी भी स्तर पर कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।