Free Bus Service: रक्षाबंधन पर ग्रेटर नोएडा की महिलाओं को CM योगी का तोहफा, बसों में कर सकेंगी मुफ्त सफर
Free Bus Service in UP रक्षाबंधन पर योगी सरकार ने ग्रेटर नोएडा की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। बता दें 18 अगस्त की रात 12 बजे से 19 अगस्त की रात तक महिलाओं को बसों में निश्शुल्क यात्रा की सुविधा होगी। इस सुविधा के मिल जाने के बाद से महिलाओं को बहुत फायदा होगा। वह अपने भाईयों के घर जाने के लिए फ्री में यात्रा कर पाएंगी।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। (UP Free Bus Service) ग्रेटर नोएडा से सफर करने वाली बहनों के लिए अच्छी खबर है। ग्रेटर नोएडा डिपो से रक्षाबंधन के दौरान 18 अगस्त की रात 12 बजे से 19 अगस्त की रात तक महिलाओं को बसों में निश्शुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी।
24 घंटे बसों का होगा संचालन
इसके साथ ही डिपो की ओर से 24 घंटे बसों का संचालन किया जाएगा। एआरएम ग्रेटर नोएडा डिपो अनिल शर्मा ने बताया कि बस में सफर करने वाली महिलाओं को बस परिचालकों की ओर से शून्य मूल्य का टिकट भी दिया जाएगा। कई मार्ग पर अतिरिक्त बसों का भी संचालन किया जायेगा।
ताकि महिलाओं को गंतव्य जाने में किसी भी तरह की परेशानी न हो। इसके साथ ही बुलंदशहर,अलीगढ़,इटावा,मथुरा,एटा सहित कई रूट पर फेरे बढ़ाएं जाने का फैसला लिया गया है। बसों के संचालन एवं अधिकाधिक वृद्धि के उद्देश्य से विशेष प्रोत्साहन योजना भी लागू की जा रही है।
18 अगस्त की रात से ही कई रूटों पर चलने लगेंगी 114 बसें
इसके साथ ही समस्त कर्मचारियों की छुट्टियां भी रद की जा रही हैं। डिपो से 20 से अधिक रूट पर बसों का संचालन होता है। 114 बसें विभिन्न रूटों पर 18 अगस्त की रात से ही चलने लगेंगी। महिलाओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए सभी रूट पर कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। परीचौक पर अधिकारियों की टीम मौके पर मौजूद रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।