Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दर्दनाक: नोएडा के स्कूल में छात्र की खेलते-खेलते हो गई मौत, अचानक से आया अटैक

    By Ankur TripathiEdited By: Geetarjun
    Updated: Mon, 15 May 2023 11:38 PM (IST)

    इकोटेक-3 थाना क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय जलपुरा में सोमवार को आठवीं के छात्र की खेलते समय अटैक पड़ने से मौत हो गई। अचानक गस्त पड़ने के बाद काफी देर तक होश नहीं आने पर शिक्षक छात्र को पास के एक निजी अस्पताल में ले गए।

    Hero Image
    नोएडा के स्कूल में खेलते समय 8वीं के छात्र को आया हार्ट अटैक, मौत

    नोएडा, जागरण संवाददाता। इकोटेक-3 थाना क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय जलपुरा में सोमवार को आठवीं के छात्र की खेलते समय अटैक पड़ने से मौत हो गई। अचानक गस्त पड़ने के बाद काफी देर तक होश नहीं आने पर शिक्षक छात्र को पास के एक निजी अस्पताल में ले गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहां पर डाक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार, मौत की वजह कार्डियक अटैक है। पुलिस ने पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    खेलते समय बेहोश होकर गिरा

    एसीपी सेंट्रल नोएडा सुमित शुक्ला ने बताया कि छात्र रोहित सिंह(15) जलपुरा गांव में ही रहता है। वह सोमवार को खेलते समय गिरकर बेहोश हो गया। उसके बाद शिक्षकों ने कुछ देर हाथ-पैर दबाए और पानी पिलाया, लेकिन काफी देर तक होश नहीं आया।

    अस्पताल में हो गई मौत

    उनके स्वजन को सूचित कर शिक्षक छात्र को पास के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले गए। वहां पर उसकी मौत हो गई। वहीं, स्कूल की प्रधानाध्यापिका नूतन सक्सेना ने बताया कि स्कूल की छुट्टी के बाद गेट से कुछ दूरी पर छात्र गस्त खाकर अचानक गिर गया।

    उन्होंने तुरंत छात्र के पिता भालू सिंह को सूचना देते हुए उसको ओआरएस घोल पिलाया। उनकी मां शारदा व अन्य स्वजन भी पहुंच गए थे और उसके पिता चंडीगढ़ गए हुए थे।

    उसके बाद अस्पताल ले गए। वहां पर डाक्टरों के छात्र को मृत घोषित करने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। छात्र के साथ आठवीं कक्षा में ही उसका भाई और सातवीं कक्षा में बहन भी इसी स्कूल में पढ़ती है।