Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Chilla Elevated Road: दिल्ली से नोएडा को जोड़ने वाली रोड के लिए तय हुई एजेंसी, जल्द शुरू होगा काम

    Updated: Tue, 25 Jun 2024 09:36 AM (IST)

    Chilla Elevated Road यह एलिवेटेड रोड दिल्ली के चिल्ला रेगुलेटर से नोएडा के महामाया फ्लाईओवर तक बनेगा। इस रोड के निर्माण के लिए एजेंसी का चयन कर लिया गया है। अब जल्द अक्टूबर महीने से काम शुरू होगा। इसके निर्माण के लिए 50 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार की पीएम गति शक्ति से मिलेगी। बाकी 50 प्रतिशत राशि का वह नोएडा प्राधिकरण करेगा।

    Hero Image
    25 जनवरी 2019 को हुआ था चिल्ला एलिवेटेड रोड का शिलान्यास। (फोटो-जागरण)

    जागरण संवाददाता, नोएडा। लंबे समय से रुकी चिल्ला एलिवेटेड परियोजना को पूरा करने के लिए निर्माण एजेंसी का चयन कर लिया गया है। निर्माण कार्य एमजी कांट्रेक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड एजेंसी द्वारा किया जाएगा। निर्माण कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड ने की थी। इसमें पांच कंपनियां आईं थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों ने बताया कि अब निर्माण को लेकर एजेंसी और सेतु निगम के बीच अनुबंध होगा। अनुबंध के बाद एजेंसी इसकी ड्राइंग सेतु निगम को उपलब्ध कराएगी। इस प्रक्रिया में से तीन महीने का समय लग जाएगा। ऐसे में इस वर्ष अक्टूबर में काम शुरू होने की उम्मीद है।

    रोड बनने से किसे मिलेगा फायदा?

    • एलिवेटेड रोड दिल्ली के चिल्ला रेगुलेटर से नोएडा के महामाया फ्लाईओवर तक बनेगा।
    • चिल्ला रेगुलेटर से मयूर विहार फ्लाईओवर को भी एलिवेटेड रोड के जरिये जोड़ा जाएगा।
    • नोएडा के महामाया फ्लाईओवर के पास उतरकर लोग सीधे नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे व कालिंदी कुंज की ओर जाकर गंतव्य को जा सकते हैं।
    • यहां महामाया फ्लाईओवर पर वाहनों के चढ़ने-उतरने के लिए रोटरी बनाई जाएगी। इसके बन जाने के बाद लोगों को फिल्म सिटी रास्ते पर जाम में नहीं फंसना पड़ेगा।
    • इसको बनाने में मूल लागत 624 करोड़ सहित सभी टैक्स लगाकर करीब 900 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा।

    50 प्रतिशत राशि का वहन करेगा नोएडा प्राधिकरण

    अधिकारियों ने बताया कि इसके निर्माण के लिए 50 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार की पीएम गति शक्ति से मिलेगी। बची हुई 50 प्रतिशत धनराशि में से 50 प्रतिशत शासन व 50 प्रतिशत नोएडा प्राधिकरण वहन करेगा।

    चिल्ला एलिवेटेड रोड का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25 जनवरी 2019 को किया था। जून 2020 से इसका काम शुरू हुआ। इसके बाद अनुबंध के तहत 50 प्रतिशत राशि शासन से नहीं मिलने के कारण नवंबर 2021 में काम बंद हो गया था। करीब ढाई साल से काम बंद पड़ा है।

    यहां बनाए जाएंगे लूप, यह होगा लाभ

    • एलिवेटेड रोड पर चढ़ने-उतरने के लिए छह जगह लूप बनाए जाएंगे। दिल्ली के चिल्ला बार्डर की तरफ से आते समय सेक्टर-14-उद्योग मार्ग की ओर उतरने के लिए लूप बनेगा।
    • इस लूप के दूसरी तरफ यानि सेक्टर-15ए के पास से इस पर चढ़ने के लिए लूप बनाया जाएगा।
    • अधिकारियों ने बताया कि डीएनडी की तरफ से आने वाले एमपी वन रास्ते पर सेक्टर-16 की तरफ उतरने व सेक्टर-16ए फिल्म सिटी की तरफ चढ़ने के लिए लूप बनेगा।
    • अगला लूप फिल्म सिटी समाप्त होने पर उतरने के लिए बनाया जाएगा।
    • यहां से सेक्टर-18 के सामने से होते हुए एमपी टू एलिवेटेड रोड की ओर जा सेकंगे।
    • इसी तरह जीआइपी मॉल के थोड़ा आगे जाकर चढ़ने के लिए लूप बनेगा।