Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Airport से जल्द उड़ान भरेगी पहली फ्लाइट, CM योगी के दौरे के बाद तेज हुआ काम

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Tue, 17 Jun 2025 10:20 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आज नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों की समीक्षा के लिए जेवर पहुंचेंगे। वे निर्माण कार्य में लगी एजेंसियों के साथ ...और पढ़ें

    Hero Image
    आज नोएडा एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों की समीक्षा करेंगे मुख्य सचिव

    जागरण संवाददाता, जेवर। प्रदेश के मुख्य सचिव नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों की समीक्षा की करने के लिए मंगलवार को जेवर पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री के दौरे के बाद मुख्य सचिव लगातार एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों की प्रगति देखने और आवश्यक निर्देश देने के लिए एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं। सोमवार को अधिकारी दिनभर तैयारियों में जुटे रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का जल्द संचालन शुरू किया जाना है इसके लिए जून तक कार्यों को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। विकासकर्ता एजेंसी तय लक्ष्य के मुताबिक अभी तक कितना काम पूरा कर पाइ है उनकी समीक्षा के लिए मंलवार को प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

    दोपहर 12 बजे एजेंसियों के साथ करेंगे बैठक

    तय कार्यक्रम के मुताबिक मुख्य सचिव एयरपोर्ट परिसर में यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड, ईपीसी कॉन्ट्रैक्टर टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। 10 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने के लखनऊ में एयरपोर्ट के निर्माण कार्य की समीक्षा की थी। जिसमें निर्धारित समय से निर्माण कार्य पूरा न होने पर नाराजगी जाहिर की थी।

    टाटा प्रोजेक्ट के अधिकारियों को निर्माण कार्य तय लक्ष्य के अनुसार पूरा करने को कहा गया था। एयरपोर्ट पर नौ दिसंबर को वेलिडेशन फ्लाइट की सफलतापूर्वक रनवे पर लेडिंग और टेकआफ कराया गया था। लेकिन बाकी कार्यों के पूर्ण न होने के चलते एयरपोर्ट के संचालन की टाइमलाइन तय नहीं हो पा रही है। मुख्य सचिव के दौरे के बाद एयरपोर्ट संचालन की टाइमलाइन तय होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं।