Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Airport को लेकर आया बड़ा अपडेट, मुख्यमंत्री योगी ने दिया था ये सख्त निर्देश

    Updated: Wed, 30 Apr 2025 06:17 PM (IST)

    नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के संचालन की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और अधिकारियों को तेजी लाने के निर्देश दिए। घरेलू विमान सेवा के साथ हवाई अड्डे का संचालन शुरू हो सकता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मई तक कार्य पूरा करने के निर्देश दिए थे। एयरपोर्ट आर्थिक विकास का केंद्र होगा।

    Hero Image
    नोएडा एयरपोर्ट के उद्घाटन की जल्द घोषित होगी तारीख : मुख्य सचिव

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के संचालन के लिए जल्द तारीख तय होगी। घरेलू विमान सेवा के साथ एयरपोर्ट का संचालन शुरू हो सकता है।

    निर्माण कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

    प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बुधवार को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की निर्माण प्रगति का निरीक्षण करने के साथ अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य की नियमित समीक्षा करें ताकि तय समय में एयरपोर्ट का निर्माण पूरा हो सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10 मार्च को एयरपोर्ट की समीक्षा करते हुए मई में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए थे।

    मुख्य सचिव करीब तीन घंटे एयरपोर्ट पर मौजूद रहे। मुख्य सचिव ने एयरपोर्ट के कार्य में शामिल सभी एजेंसियों को निर्देश दिया कि एयरपोर्ट के शेष निर्माण कार्यों को निर्धारित समय सीमा के पूर्ण किया जाए। एयरपोर्ट राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है।

    उन्होंने कहा कि विमान सेवा के संचालन की अंतिम समय सीमा शीघ्र घोषित की जाएगी। उन्होंने टर्मिनल भवन, कार्गो स्थल एवं अन्य निर्माणाधीन स्थलों का स्थलीय निरीक्षण भी किया। अधिकारियों को अवशेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

    काेई समझौता नहीं होना चाहिए

    उन्होंने कहा कि नोएडा एयरपोर्ट आर्थिक विकास का केंद्र होगा। राेजगार सृजन और व्यापार को बढ़ावा देगा। एयरपोर्ट के निर्माण में समय सीमा व गुणवत्ता से काेई समझौता नहीं होना चाहिए। मुख्य सचिव के निरीक्षण से एयरपोर्ट संचालन की टाइमलाइन तय होने की संभावना प्रबल हो गई है।

    लखनऊ तलब कर कड़ी नाराजगी जताई

    उल्लेखनीय है कि एयरपोर्ट का निर्माण कार्य सितंबर 2024 तक पूरा होना था, लेकिन कार्य में विलंब के कारण इसे दिसंबर तक आगे बढ़ा दिया गया था, इसके बावजूद निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ। एयरपोर्ट के कार्यों में लगातार विलंब होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10 मार्च को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रा. लि. निर्माण कंपनी टाटा प्रोजेक्ट्स के अधिकारियों को लखनऊ तलब कर कड़ी नाराजगी जताई थी।

    उन्होंने एयरपोर्ट के कार्यों की नियमित समीक्षा के निर्देश दिए थे, ताकि निर्माण कार्य में और विलंब न हो। मई तक कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए गए थे।

    इस दौरान यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, यमुना प्राधिकरण के ओएसडी व एयरपोर्ट के नोडल अधिकारी शैलेंद्र कुमार भाटिया, यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रा. लिमिटेड के सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमैन, चीफ आपरेटिंग अफसर किरन जैन, उप जिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

    जून के बाद एयरपोर्ट शुरू होने की उम्मीद

    एयरपोर्ट के जून के बाद शुरू होने की उम्मीद है। डीजीसीए ने अभी तक एयरपोर्ट को एयरोड्रोम लाइसेंस जारी नहीं किया है। इसके लिए यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रा. लि. ने जनवरी में आवेदन किया था। 15 मई तक लाइसेंस मिलने की उम्मीद है। नौ दिसंबर को वेलिडेशन फ्लाइट सफलतापूर्वक एयरपोर्ट के रनवे पर उतरी थी।