Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रेटर नोएडा वेस्ट से गाजियाबाद आना-जाना हुआ आसान, ROB बनने से लाखों वाहनों को नहीं मिलेगा जाम

    Updated: Thu, 01 May 2025 11:03 AM (IST)

    ग्रेटर नोएडा वेस्ट से गाजियाबाद आजे जाने वाले लोगों के लिए गुड न्यूज है। छपरौली क्षेत्र में रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) बनने से लाखों लोगों को ट्रैफिक से राहत मिलेगी। अब लोगों को रेलवे फाटक पर लगने वाले जाम से राहत मिलेगा और सफर आसान होगा। अभी तक लोगों को घंटों जाम से जूझना पड़ता था। लेकिन अब आवागमन में सुविधा होगी।

    Hero Image
    ग्रेटर नोएडा स्थित छपरौला आरओबी। फोटो सौजन्य- जागरण आर्काइव

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। छपरौली क्षेत्र में रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) के निर्माण से ग्रेटर नोएडा वेस्ट और गाजियाबाद के बीच आवाजाही आसान हो गई है। गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के बीच प्रतिदिन लाखों वाहनों की आवाजाही होती है। सड़कों पर वाहनों के बढ़ते दबाव के कारण घंटों जाम की स्थिति बनती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों जिलों के बीच सड़क आवाजाही को सुगम बनाने के लिए छपरौला में आरओबी की मांग रेलवे से की गई थी। पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर ने लोगों की मांग को पूरा करने के लिए कई बार रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से संपर्क किया और आरओबी निर्माण को प्राथमिकता दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

    रेलवे फाटक पर नहीं मिलेगा ट्रैफिक

    निर्माण पूरा होने के बाद आरओबी पर आवाजाही शुरू हो गई है। लोगों को रेलवे फाटक पर लगने वाले जाम से राहत मिलेगी। यातायात की सुगमता से औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियों के लिए लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।

    ये भी पढ़ें-

    नोएडा से दिल्ली आने-जाने में जाम की टेंशन दूर, चौड़ी होगी सड़क; 10 लाख लोगों को मिलेगी बड़ी राहत

    ऑटो चालक उड़ा रहे नियमों की धज्जियां, सड़कों पर लगा रहे जाम

    परिवहन विभाग व यातायात पुलिस की तरफ से यातायात नियमों का पालन करने पर जोर दिया जा रहा है ताकि सड़क हादसों में कमी लाई जा सके। नियमों का सख्ती से पालन हो छोटी-छोटी कमियों पर मोटा चालान भी किया जा रहा है। बावजूद इसके शहर में चल रहे तमाम ऑटो नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं।

    शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर लोग ऑटो चालकों की धमाचौकड़ी से परेशान हैं। चालक यातायात नियमों की धज्जियां उड़ रहे हैं। सड़कों पर बेतरतीब ढंग से अपने वाहनों को खड़ा कर जाम लगा रहे हैं, बल्कि विपरीत दिशा में आटो चलाकर सवारियों की जान को भी जोखिम में डाल रहे हैं।

    चालक बिना वर्दी के आटो चलाते देखे जा रहे हैं। ऑटो से कोड नंबर भी गायब है। सूरजपुर स्थित घंटा चौक पर चालकों की मनमानी की वजह से अन्य वाहन चालकों को रोजाना जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। सूरजपुर चौक स्थित सूरजपुर दादरी रोड पर आटो चालकों ने अवैध तरीके से स्टैंड बना लिया है, जहां 50 से अधिक आटो सड़क के किनारे खड़े रहते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner