Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ramotsav in Noida: भगवान राम के आने की सदियों की प्रतीक्षा हो रही पूरी, घर-घर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जश्न का माहौल

    Updated: Tue, 16 Jan 2024 10:04 PM (IST)

    Ram Mahotsav श्री रामोत्सव में जीएल बजाज कालेज के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने कहा कि कलियुग में श्रेता युग की झलक पाना पौष के महीने में दीपावली मनाना और रामलला का पांच सौ साल बाद पुन अयोध्या लौटना यह सौभाग्य हम सभी को प्राप्त हुआ है। घर-घर में राममूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हार्षोल्लास का माहौल छाया हुआ है।

    Hero Image
    दैनिक जागरण श्रीरामोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते कालेज के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल।

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। श्री रामोत्सव में जीएल बजाज कालेज के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने कहा कि कलियुग में श्रेता युग की झलक पाना, पौष के महीने में दीपावली मनाना और रामलला का पांच सौ साल बाद पुन: अयोध्या लौटना यह सौभाग्य हम सभी को प्राप्त हुआ है। घर-घर में राममूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हार्षोल्लास का माहौल छाया हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रेटर नोएडा स्थित जीएल बजाज कालेज में दैनिक जागरण द्वारा आयोजित श्रीरामोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोग।

    दैनिक जागरण के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम से जीएल बजाज संस्थान इसका साक्षी बना। भगवान राम के आने की प्रतीक्षा सदियों से हो रही थी। राम महोत्सव केवल एक पर्व नहीं, हमारी समृद्धि और विकास की यात्रा की शुरुआत है। 22 जनवरी की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है लोगों का उत्साह हिलोरे मार रहा है। सभी को चाहिए कि इस खुशी को परिवार के साथ मनाएं।