नोएडा में 5000 शिक्षकों को मिलेगी कैशलेस इलाज की सुविधा, परिवार भी योजना में शामिल
शिक्षक दिवस पर सरकार ने शिक्षकों को कैशलेस इलाज की सुविधा देने की घोषणा की है। इस योजना से प्राथमिक उच्च प्राथमिक व वित्तपोषित समेत सभी सरकारी शिक्षकों को लाभ मिलेगा। गौतम बुद्ध नगर जिले के करीब पांच हजार शिक्षक लाभान्वित होंगे। योजना में परिवार के सदस्यों को तीन से दस लाख तक का कैशलेस इलाज मिलेगा जिसके लिए प्रीमियम देना होगा।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। शिक्षक दिवस के अवसर पर सरकार ने शिक्षकों को कैशलेस इलाज की सुविधा देने की घोषणा की है। प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व वित्तपोषित समेत सभी सरकारी शिक्षकों को इस सुविधा के दायरे में लाया जाएगा।
प्रदेश सरकार के इस फैसले से जिले के करीब पांच हजार शिक्षकों को लाभ मिलेगा। शिक्षकों ने बताया कि योजना के तहत पति-पत्नी, दो बच्चों व आश्रित माता-पिता को तीन, पांच, सात व दस लाख तक कैशलेस इलाज का लाभ दिया जाएगा।
अलग-अलग राशि के लिए लाभार्थियों की संख्या के हिसाब से प्रीमियम तय किया गया है। तीन लाख तक की सुविधा के लिए पति-पत्नी को सालाना 18500 रुपये, पति-पति व दो बच्चों को सालाना 21000 रुपये, जबकि पति-पत्नी, दो बच्चों व आश्रित माता-पिता को सालाना 45000 रुपये प्रीमियम के रूप में देने होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।