Noida Car Accident: डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, एक की मौत; पुलिस जांच में जुटी
नोएडा शहर के थाना सेक्टर-126 इलाके में एक्सप्रेस-वे पर सुलभ शौचालय के पास शनिवार देर रात डिवाइडर से एक कार टकराकर महिंद्रा एक्सयूवी पलट गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ ही पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है।

गौरव भारद्वाज, नोएडा। (Noida Hindi News) कोतवाली सेक्टर-126 क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे पर सुलभ शौचालय के निकट शनिवार देर रात डिवाइडर से टकराकर महिंद्रा एक्सयूवी पलट गई। इस हादसे में घायल तीन लोगों में से एक ने रविवार सुबह दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कार में सवार थे तीन लोग
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि शनिवार रात करीब दो बजे दिल्ली साउथ एक्सटेंशन के नितिन उर्फ बबलू, आशीष व दिल्ली कनॉट प्लेस के बॉबी ग्रे रंग की महिंद्रा एक्सयूवी 500 में सवार होकर कहीं जा रहे थे।
अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई गाड़ी
जैसे ही वह एक्सप्रेस-वे पर सुलभ शौचालय के पास पहुंचे तो एक्सयूवी से अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और ग्रीन बेल्ट में पलट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक्सयूवी काे सीधा किया और घायलों को सेक्टर-137 स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया।
यह भी पढ़ें: Noida News: नोएडा में कानून की पढ़ाई करने वाली दिल्ली की युवती से छेड़छाड़, पीड़िता ने पुलिस को बताई आपबीती
पुलिस ने जांच की शूरू
उपचार के दौरान रविवार सुबह नितिन ने दम तोड़ दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल आशीष व बॉबी को दिल्ली (Delhi News) में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस (Noida Police) ने मृतक के स्वजन को सूचना दे दी है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हादसे की जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।