Noida Car Fire: नोएडा के मेट्रो स्टेशन के पास चलती कार में लगी आग, ड्राइवर ने खिड़की से कूदकर बचाई जान
नोएडा के सेक्टर 37 स्थित बोटेनिकल मेट्रो स्टेशन के पास चलती स्विफ्ट कार में आग लग गई। चालक ने धुआं भरने पर खिड़की से कूदकर जान बचाई। सूचना मिलने पर अग्निशमन दल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर-37 स्थित बोटेनिकल मेट्रो स्टेशन के पास मंगलवार देर रात चलती स्विफ्ट गाड़ी में आग लग गई। चालक ने अंदर धुआं भरने पर खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर अग्निशमन की एक गाड़ी की मदद से कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
बताया कि दीपक नाम का चालक किसी काम से गाड़ी लेकर सेक्टर-37 की तरफ जा रहा था। अचानक बोनट के पास से धुआं निकलने पर उन्होंने गाड़ी रोक ली। आग की लपटें चंद सेकंड में इतनी तेजी से फैली कि उन्होंने तुरंत खिड़की खोलने का प्रयास किया, लेकिन जब वह नहीं खुला तो उनके होश उड़ गए। इसके बाद शीशा खोलकर बाहर लोगों को मदद के लिए आवाज दी।
राहगीरों की मदद से उन्होंने बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि गाड़ी की आग को समय रहते बुझा लिया। इसमें आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।