Noida Car Accident: कार टक्कर में युवक की दर्दनाक मौत, पुलिस जांच जारी
Car Accident Death Noida ग्रेटर नोएडा के बिसरख कोतवाली क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में घायल हुए राहुल खंडेलवाल की इलाज के दौरान मौत हो गई। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। राहुल अपने दोस्त के साथ स्कूटी पर जा रहे थे तभी एक कार ने टक्कर मार दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार और चालक की तलाश कर रही है।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। बिसरख कोतवाली क्षेत्र में सड़क हादसे में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। पीड़ित स्वजन ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ शिकायत दी है। शिकायत के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर उसकी जांच कर रही है।
मूलरूप से गाजियाबाद स्थित राधा कृष्णा कुंज अमृत नगर के रहने वाले राहुल खंडेलवाल नोएडा सी-16 स्थित निजी संस्थान में नौकरी करते थे। 25 अप्रैल को वह अपने दोस्त पवन सिंह यादव के साथ उसकी स्कूटी पर सवार होकर नोएडा जा रहे थे।
जैसे ही वे राइज चौकी के पास पहुंचे पीछे से तेज गति से आ रही कार ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। जिसमें राहुल सड़क पर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसे में पवन को भी चोट आई थी। गंभीर हालत में राहुल को नजदीकी सीएचसी बिसरख भर्ती कराया।
जहां हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें कैलाश अस्पताल भर्ती कर दिया गया। सात मई तक वे आइसीयू में रहे। हालत में सुधार न होने की वजह से राहुल को जयपुर के एसएमएस अस्पताल ले जाया गया। जहां मंगलवार की सुबह छह बजे उन्होंने दम तोड़ दिया।
मृतक की पत्नी पूजा खंडेलवाल ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। बिसरख काेतलवाली प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
सीसीटीवी फुटेज से कार की पहचान कर ली गई है। कार नंबर के आधार पर चालक की तलाश की जा रही है। जल्द आरोपित पुलिस गिरफ्त में होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।