Noida Car Fire: नोएडा में चलती कार में लगी भीषण आग, फौजी ने कूदकर बचाई जान
Noida Car Fire दनकौर के हतेवा फार्म के पास एक चलती हुंडई कार में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। कार सवार फौजी रामवीर सिंह ने कूदकर अपनी जान बचाई। शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण बताया जा रहा है। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

संवाद सहयोगी, ग्रेटर नोएडा। दनकौर कोतवाली क्षेत्र के हतेवा फार्म के पास सोमवार को एक चलती हुंडई कार में अचानक भीषण आग लग गई। कार में सवार एक फौजी ने कूदकर अपनी जान बचाई।
गनीमत रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। पीड़ित का कहना है कि शार्ट सर्किट के कारण उनकी गाड़ी में आग लगी है। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जानकारी अनुसार पीपलका गांव निवासी रामवीर सिंह फौजी है, जो सोमवार को अपने घर को हुंडई कार में अकेले ही सवार होकर दनकौर-सिकंद्राबाद रोड से होते हुए जा रहे थे।
इस दौरान हतेवा फार्म के पास उनकी कार में अचानक धुआं उठने लगा। जब तक वह कुछ समझ पाते उससे पहले आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस दौरान उन्होंने जल्दी से कार से कूदकर अपनी जान बचाई।
कुछ ही देर में गाड़ी आग के कारण पूरी तरह जल गई। इस दौरान दमकल विभाग को मामले की जानकारी दी गई। सूचना के बाद दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन उससे पहले ही गाड़ी जल चुकी थी। पुलिस का कहना है कि घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।