Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रेटर नोएडा में कारोबारी के बेटे का अपहरण, सीसीटीवी में कैद हुई घटना; पुलिस बोली- खुद से गया है

    Updated: Thu, 02 May 2024 08:39 AM (IST)

    ग्रेटर नोएडा के ऐच्छर क्षेत्र में शिवा ढाबा है। ढाबा के मालिक के 15 वर्षीय बेटे का बुधवार को कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। अपहरण करने के दौरान एक युवती ने एक तरफ से किशोर को कवर किया जबकि दूसरे तरफ से दो अन्य लोगों ने उसे धक्का देकर कार में बैठा लिया।

    Hero Image
    ग्रेटर नोएडा में कारोबारी के बेटे का अपहरण, सीसीटीवी में कैद हुई घटना; पुलिस बोली- खुद से गया है

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। बीटा दो कोतवाली के अंतर्गत ऐच्छर क्षेत्र स्थित शिवा ढाबा के मालिक के बेटे का कार सवार बदमाशों ने बुधवार को अपहरण कर लिया। अपहरण कांड की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।

    उसमें एक युवती भी अपहरण में शामिल दिख रही है। हालांकि पुलिस ने दावा किया है कि अब तक की जांच में पता चला है कि कारोबारी का नाबालिग बेटा अपनी मर्जी से गया है। उसको सकुशल बरामद करने की कोशिश की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रेटर नोएडा के ऐच्छर क्षेत्र में शिवा ढाबा है। ढाबा के मालिक के 15 वर्षीय बेटे का बुधवार को कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। अपहरण करने के दौरान एक युवती ने एक तरफ से किशोर को कवर किया जबकि दूसरे तरफ से दो अन्य लोगों ने उसे धक्का देकर कार में बैठा लिया।

    पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद पुलिस उस आधार पर मामले की जांच कर रही है। हालांकि अभी तक की जांच में दावा किया गया है कि किशोर अपनी मर्जी से गया है, जल्दी उसको बरामद कर लिया जाएगा।