Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रेटर नोएडा वालों के लिए गुड न्यूज, 42 KM रूट पर शुरू होगी बस सेवा; इन 3 रूट पर हजारों लोगों को होगा फायदा

    Updated: Mon, 14 Apr 2025 09:03 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश सरकार ने यमुना अथॉरिटी क्षेत्र में Noida Airport और ग्रेटर नोएडा के बीच बेहतर कनेक्टिविटी के लिए नई बस सेवाएं शुरू करने का फैसला लिया है। इनमें परी चौक के लिए सीधी बस सेवा शामिल है। इसके अतिरिक्त यीडा क्षेत्र में भी नए बस रूट निर्धारित किए गए हैं जो कुलेसरा और भंगेल जैसे क्षेत्रों को जोड़ेंगे। यह कदम नोएडा एयरपोर्ट के विकास को गति देगा।

    Hero Image
    नोएडा एयरपोर्ट से ग्रेटर नोएडा तक शुरू होगी बस सेवा। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन को मजबूत करने के लिए नई बस सेवाएं शुरू करने का निर्णय लिया गया है।

    यह कदम नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और ग्रेटर नोएडा के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाने के साथ-साथ क्षेत्र के विकास को भी गति प्रदान करेगा। इसके साथ ही यीडा क्षेत्र में दो अन्य नए बस रूटों का भी निर्धारण हुआ है।

    किसे मिलेगा बस सुविधा का लाभ?

    यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में राज्य सड़क परिवहन विभाग ने तीन नए बस रूटों का निर्धारण किया है। इनमें से सबसे प्रमुख एयरपोर्ट से ग्रेटर नोएडा के परी चौक को जोड़ने वाला रूट है। 42 किलोमीटर लंबे इस बस रूट का लाभ विशेष तौर पर क्षेत्र के स्थानीय लोगों के साथ एयरपोर्ट से आने वाले यात्रियों को ग्रेटर नोएडा से कनेक्ट करने के लिए मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि एयरपोर्ट से परी चौक की कनेक्टिविटी के लिए वर्ष 2023 से एक बस सेवा चल रही है। यूपी सड़क परिवहन विभाग ने इसके अतिरिक्त यीडा क्षेत्र में दो और नए बस रूटों का भी निर्धारण किया है। बोटेनिकल गार्डन से नोएडा के सेक्टर 20, 21 होते हुए कुलेसरा और भंगेल तक बस सेवा प्रदान करेगा।

    भंगेल तक होगा संचालन

    दूसरा बस रूट यीडा के क्षेत्रीय कार्यालय से दनकौर गोलचक्कर और सेक्टर 17 होते हुए भंगेल तक 51 किलोमीटर लंबा है। इन रूटों पर बस संचालन का लाभ रबूपुरा, नएडा के सेक्टर 17, 20, 21 और सेक्टर 26 के निवासियों के साथ गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के छात्रों, परी चौक, जिलाधिकारी कार्यालय, जगत फार्म, सूरजपुर, कुलेसरा, भंगेल गांव के रहने वालों को मिलेगा।

    यीडा क्षेत्र में तेजी से औद्योगिक इकाइयों और आवासीय परियोजनाओं का विकास हो रहा है, जिसके कारण सार्वजनिक परिवहन की मांग बढ़ी है। भविष्य में दिल्ली से नोएडा एयरपोर्ट तक इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू करने की भी योजना है। इसके साथ ही दो अन्य बस रूट क्षेत्र के लोगों को परिवहन की अतिरिक्त सुविधा प्रदान करेगा।