नोएडा में 25 हजार वर्ग मीटर जमीन पर गरजा बुलडोजर, प्राधिकरण ने जमीन खरीदने वालों से की बड़ी अपील
Bulldozer Action ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बिसरख के डूब क्षेत्र में 25 हजार वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया। अवैध प्लाटिंग कर रहे कालोनाइजरों के खिलाफ बुलडोजर चलाया गया। एसीईओ सुमित यादव ने चेतावनी दी है कि बिना अनुमति निर्माण करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। सीईओ एनजी रवि कुमार ने भी अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा।Noida Bulldozer Action: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बुधवार को बिसरख के डूब क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चलाया। प्राधिकरण ने करीब 25 हजार वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा लिया है। कालोनाइजर डूब क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग करने की कोशिश कर रहे थे।
ग्रेनो प्राधिकरण के एसीईओ सुमित यादव ने अतिक्रमण करने वाले को चेतावनी दी है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अधिसूचित एरिया में अनुमति के बिना या फिर बिना नक्शा पास कराए बिना अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एसीईओ ने लोगों से भी अपील की है कि ग्रेटर नोएडा में कहीं भी जमीन खरीदने से पहले प्राधिकरण से संपर्क कर पूरी जानकारी जरूर प्राप्त कर लें। सीईओ एनजी रवि कुमार ने प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जीएम एके सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के बिसरख गांव के डूब क्षेत्र (खसरा संख्या-112 व 113) की लगभग 25 हजार वर्ग मीटर जमीन पर कालोनाइजर अवैध कालोनी काटने की कोशिश कर रहे थे।
यह जमीन प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में है। बुधवार को जीएम एके सिंह सहित ओएसडी रामनयन सिंह, वर्क सर्किल तीन के प्रभारी राजेश निम और नागेंद्र सिंह, प्रबंधक रोहित गुप्ता, पुलिस-प्रशासन और पीएसी की मौजूदगी में बुधवार को इन खसरा नंबरों की जमीन पर हुए अतिक्रमण को ढहा दिया। प्राधिकरण की तरफ से तीन जेसीबी और दो डंपर का इस्तेमाल कर अवैध निर्माण को तोड़ दिया। यह कार्रवाई लगभग दो घंटे चली।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।