Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले की सरकारों में नोएडा में मिलता था दिल्ली से गायब सामान, BJP सरकार में लगी रोक : CM रेखा गुप्ता

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Tue, 06 May 2025 09:56 AM (IST)

    दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ग्रेटर नोएडा में सोमवार को श्री अग्रसेन भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि पहले दिल्ली से गायब सामान नोएडा में मिलता था लेकिन भाजपा सरकार ने इस पर रोक लगाई है। रेखा गुप्ता ने वैश्य समाज को शानदार भवन के लिए बधाई दी और समाज से बेटे-बेटियों को समान अधिकार देने का आह्वान किया।

    Hero Image
    स्वर्ण नगरी में नवनिर्मित श्री महाराजा अग्रसेन भवन का लोकार्पण करने के दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता।

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश की पूर्व की सरकारों ने दिल्ली से गायब गाड़ियां व अन्य सामान नोएडा में मिलता था। यूपी में भाजपा की सरकार बनने के बाद से यह सब रुका है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ग्रेटर नोएडा के सेक्टर स्वर्णनगरी में नवनिर्मित श्री अग्रसेन भवन के लोकार्पण समारोह में यह बातें कहीं। अग्रवाल समाज ने दिल्ली एनसीआर का सबसे शानदार भवन बनाया है। इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली की मुख्यमंत्री सोमवार देर शाम समारोह में शामिल होने पहुंचीं। कहा दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा की सरकार बनी है। इसलिए फुर्सत नहीं मिलती। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री के तौर पर मेरे नाम की घोषणा की जो पूरे वैश्य समाज के लिए हर्ष की बात है। उनके स्नेह के लिए जीवनभर ऋणी रहूंगी। 24 घंटे जनता की सेवा करके उनके भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास रहेगा।

    महाराज अग्रसेन के दिखाए रास्ते पर चलें- रेखा गुप्ता

    समाज के लोगों से श्री महाराज अग्रसेन के आदर्श और उनके दिखाए रास्ते पर चलने का आह्वान किया। समाज के लोगों से बेटे व बेटी को समान शिक्षा व समान अधिकार देने की अपील की। कहा बेटियों को बेटों की तरह समान अधिकार देंगे तो उनकी तरह सैकड़ों रेखा गुप्ता बनकर निकलेंगी। समाज की बेटियां डॉक्टर, पायलट या अन्य बड़ी अधिकारी बनेंगी तो माता पिता को गर्व होगा।

    समारोह को भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल नंदी, राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल, सांसद डा. महेश शर्मा, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, दादरी विधायक तेजपाल नागर, पूर्व एमएलसी हरेंद्र अग्रवाल समेत अन्य ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में कृष्णानगर विधायक अनिल गोयल, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

    जोरदार स्वागत से मुख्यमंत्री भाव विभाेर

    आयोजन श्री महाराज अग्रसेन वैश्य सेवा समिति ग्रेटर नोएडा की तरफ से किया गया। समिति के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया। इससे वह भावविभोर नजर आईं। कहा उनकी मंशा है कि आज उनका जैसा स्वागत हुआ, समाज की हर बेटी को मिले। इसके लिए देशभर में जहां भी समाज के लोग उनसे सहायता चाहेंगे, मदद के लिए तत्पर रहेंगी। कहा जो जिम्मेदारी मिली है, निष्ठा और ईमानदारी से निभाऊंगी।

    मुख्यमंत्री ने भवन निर्माण में सहयोग करने वालों को किया सम्मानित

    श्रीमहाराज अग्रसेन वैश्य सेवा समिति ग्रेटर नोएडा का गठन 2007 में हुआ था। इसके बाद स्वर्णनगरी में 1000 वर्गमीटर क्षेत्र में जमीन पर समाज के लिए शानदार भवन का निर्माण हुआ है। इसमें समिति के पदाधिकारी सौरभ बंसल, अंजली बंसल समेत कई ने सहयोग किया। मुख्यमंत्री ने समिति के मनोज गर्ग, ओम प्रकाश अग्रवाल, रविंद्र कुमार, मनोज गुप्ता और गिरीश गाेयल को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया।