BIS ने पकड़ी बिना मानक के बनाई जा रही एल्युमीनियम फॉइल की फैक्ट्री, पानी की बोतलें और इंडक्शन मोटर भी जब्त
भारतीय मानक ब्यूरो ने गैर-मानक पानी की बोतल इंडक्शन मोटर और एल्युमिनियम फॉइल बनाने वालों पर छापेमारी की। बुलंदशहर और ग्वालियर में छापेमारी हुई। एक फैक्ट्री में एल्युमिनियम फॉइल बिना मानक के पाई गई दूसरी में बिना लाइसेंस पानी की बोतलें। ग्वालियर में नकली ISI मार्क वाले इंडक्शन मोटर मिले।

जागरण संवाददाता, नोएडा : भारतीय मानक ब्यूरो ने बिना मानक पानी की बाेतल, इंडक्शन मोटर व एल्युमिनियम फॉइल पेपर बनाकर सप्लाई करने वालों पर छापेमारी की कार्रवाई की है।
टीम ने बुलंदशहर के गोपालपुर औद्योगिक क्षेत्र की जाइंटैक रिटेल प्राइवेट लिमिटेड में एल्युमिनियम मिश्र धातु की बेयर फाॅइल जब्त की गई।
इसके साथ मध्यप्रदेश के विनय नगर में ग्लवालियर बेवरेजेस से पानी की बोतल व इंद्रागंज चौक ग्वालियर की अग्रवाल आयल कंपनी से 17 इंडक्शन मोटर जब्त किए हैं।
लाइसेंस मांगने पर नहीं दिखा सके फैक्ट्री संचालक
संयुक्त निदेशक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गोपनीय सूचना पर टीम ने जाइंटैक रिटेल प्राइवेट लिमिटेड में छापेमारी की।
बुलंदशहर के जीटी रोड स्थित गोपालपुर इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्टरी में खाद्य पैकेजिंग के लिए एल्युमिनियम व एल्युमिनियम मिश्र धातु की बेयर फाॅइल तैयार की जा रही थी, जो मानक पर आधारित न होने से खाद्य पदार्थों को खराब कर देती हैं।
टीम ने फैक्टरी मालिक से भारतीय मानक का लाइसेंस मांगा तो बगले झकने लगे। उनका कहना है कि नौ-नौ मीटर के 500 रोल व 600 पैकेजिंग बाक्स मिले हैं। इनकी कीमत 50 हजार रुपये है।
पानी की बोतल पर था मानक प्रमाणन का भ्रामक संदेश
वहीं, रेलवे स्टेशन पर पानी की बोतल की जांच की तो उस पर भ्रामक ढंग से भारतीय मानक के प्रमाणन का संकेत दिया गया था।
टीम ने बारीकी से जांच की जिसमें पता चला कि उत्पाद का निर्माण ग्वालियर बेवरेजेस द्वारा किया जा रहा है,जिसकी बीआइएस लाइसेंस पहले ही स्थगित हो चुकी है।
फैक्टरी बिना लाइसेंस पैक्ड पानी की बोतल बना रही थी। टीम ने वहां से 500 एमएल पीईटी बोतल, एक लीटर पीईटी बोतल समेत तीन नमूने लेकर जांच को भेजे।
नकली आईएसआई मार्क का उपयोग किया जा रहा था
निदेशक विक्रांत कुमार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान बड़ी मात्रा में तैयार उत्पाद, पैकेजिंग सामग्री व उत्पादन से संबंधित दस्तावेज जब्त किए गए।
इसके अलावा टीम ने तीसरी कार्रवाई अग्रवाल आयल कंपनी, इंद्रागंज चौक ग्वालियर के परिसर में की।यहां दुकान पर भारतीय मानक अधिनियम 2016 का उल्लंघन करते हुए सिंगल फेज एसी इंडक्शन मोटर पर नकली आईएसआई मार्क का उपयोग कर उनकी बिक्री की जा रही थी।
कार्रवाई के दौरान टीम ने 17 इंडक्शन मोटर जब्त की। इनकी कीमत 60,000 रुपये प्रति इंडक्शन है। इस दौरान उप निदेशक हर्षित कुमार जैन, रसुजीत चोंगदर, सौरभ भाटी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।