Noida News: दादी की रसोई में पांच रुपये में लोगों का पेट भर रहे अनूप खन्ना, अब बनेगी बायोपिक, ये एक्टर आएगा नजर
21 अगस्त 2015 को दादी की रसोई शुरू हुई अगले दिन दैनिक जागरण ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की। अनूप ने शक्ति कपूर से मजाकिया अंदाज में कहा कि आप इमेज सुधारने के लिए ये फिल्म कर रहे हैं तो वहीं शक्ति कपूर ने भी उनके बालों पर तंज कसा।

नोएडा [वैभव तिवारी]। पांच रुपये में हजारों जरूरत मंद को भरपेट खाना खिलाने वाले समाजसेवी के किरदार की भूमिका में बड़े पर्दे के क्राइम मास्टर गोगो शक्ति कपूर जल्द एक वेव फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। छह वर्ष पहले नि:स्वार्थ भाव से शुरू हुई दादी की रसोई ने एक तरफ लोगों की भूख मिटाने का काम किया है तो दूसरी तरफ अनूप खन्ना को विशेष पहचान दिलाई है।
समाजसेवा में सक्रिय रहने के दौरान वर्ष 2012 में उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अनूप खन्ना लड़ चुके हैं। इसके बाद वह पूरी तरह से समाज सेवा में सक्रिय होकर राजनीति से दूर रहे। यह कौन बनेगा करोड़पति के कर्मवीर एपिसोड में अभिताभ बच्चचन के साथ भी नजर आ चुके हैं।
कोरोना काल में हजारों लोगों तक मानवीय आधार पर महज पांच रुपये में खाना देने के साथ निशुल्क रूप से भी लोगों तक भोजन पहुंचाने का कार्य सेक्टर- 29 स्थित गंगा शापिंग काम्पलेक्स रसोई से किया गया है।
मेड इंडिया प्राइड शो के तहत बन रही फिल्म
मेड इंडिया प्राइड शो के तहत बनने वाली फिल्म का प्रोडक्शन कलवारी टूल्स प्राइवेट लिमिटेड कर रही है। इसके डायरेक्टर आशुतोष उपाध्याय व राजेश यादव हैं । फिल्म में प्रोड्यूसर की जिम्मेदारी नई किरण संस्था के पदाधिकारी संभाल रहे हैं। इसके कास्टिंग डायरेक्टर जगदीश चंद्र, राइटर अतुल कुमार मौर्या व कलाकार के रूप में अनुराधा कालिया, ऋषभ राज सचदेवा, तनु, नकीशा, निखिल पुरी, एकता गुप्ता, शीतल सहित अन्य लोग नजर आएंगे।
शक्ति कपूर से कौन बोला इमेज सुधारने के लिए कर रहे हो काम
फिल्म की शूटिंग के दौरान हुए दिल्चस्प किस्सों को दैनिक जागरण से साझा करते हुए अनूप खन्ना ने बताया कि शक्ति कपूर ने कहा कि आज तक किसी के बायोपिक में काम नहीं किया है, लेकिन अनूप खन्ना के किरदार से प्रभावित होकर इसके लिए हामी भरी है। इसपर अनूप खन्ना ने कहा कि आप अपनी इमेज सुधारना चाहते हैं। उनका कहना है शक्ति कपूर ने कहा हंसी भरे अंदाज में कहा कि देखो अब तो विलेन का किरदार भी नहीं कर रहे हैं। हालांकि बातचीत में शक्ति कपूर ने अनूप खन्ना के हेयर स्टाइल को गंदा बताया है। उनका कहना है कि तैयार होने में ही तीन घंटे लग जाते हैं।
दुनिया भर को मिले खाना इसलिए बनाई फिल्म
अनूप खन्ना बताते हैं कि दादी की रसोई की मूहिम शुरू करने के बाद देश भर में करीब चार हजार की संख्या में लोगों को सस्ता खाना देने की मूहिम शुरू हुई। फिल्म ऐसा माध्यम है जो लोगों की जहन में उतरता है, हमारा प्रयास है कि देश और दुनिया में लोगों का पेट भरा जा सके, इसके लिए हमने यह प्रयास शुरू किया है, जिससे लोग प्रेणा लें।
दैनिक जागरण ने बनाई है पहचान
अनूप खन्ना ने बताया कि दैनिक जागरण ने मेरे काम को पहले दिन से सराहा है। 21 अगस्त को दादी की रसोई शुरू हुई और 22 अगस्त 2015 को दैनिक जागरण ने प्रमुखता से दादी की रसोई की खबर प्रकाशित की, जो पूरे देश में वायरल हुई थी। इससे मेरी हिम्मत और बढ़ गई। महात्मा गांधी की 150 जयंती पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुलाकर सम्मानित किया है।
उनका कहना है कि इससे मैं अपने कंधों पर ज्यादा जिम्मेदारी महसूस कर रहा हूं। और भी अच्छा करूं, इसका प्रयास रहेगा। जब मैंने दादी की रसोई की शुरुआत की थी, उस समय केवल दाल चावल और अचार ही दिया करता था। आज लोग बड़ी संख्या में जुड़ गए हैं, वह सहयोग करते हैं तो लोगों को रोटी, फल, मिठाई, जूस, बिस्किट आदि भी दिया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।